featured Breaking News देश राज्य

राम रहीम के करीबी ने पूछताछ में कहा, ‘नेपाल भाग गई हनीप्रीत’

honeypreet 2 राम रहीम के करीबी ने पूछताछ में कहा, 'नेपाल भाग गई हनीप्रीत'

राम रहीम के जेल जाने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में जाने का नाम नहीं ले रहा है। अटकलें लगाई जा रही थी कि आरोपी राम रहीम की करीबी और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पुलिस से बचने के लिए नेपाल भाग गई है लेकिन इन अटकलों ने उस वक्त और जोर पकड़ लिया जब खुलासा हुआ कि हनीप्रीत सच में नेपाल भाग गई है। यह खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि राम रहीम के करीबी आरोपी प्रदीप ने किया है।

honeypreet 2 राम रहीम के करीबी ने पूछताछ में कहा, 'नेपाल भाग गई हनीप्रीत'
honeypreet

दरअसल पुलिस लगातार हनीप्रीत तथा अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान से आरोपियों को ढूंढ कर निकाला जा रहा है। ऐसे में राजस्थान से गिरफ्तार होने के बाद जब पुलिस ने अपनी पूछताछ शुरू की तो खुलासा हुआ कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। पुलिस ने उदयपुर से राम रहीम के करीबी कहे जाने वाले प्रदी गोयल को दबोचा था। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने पंचकूला हिंसा के दौरान बस में भरकर लोगों को वहां पहुंचाने का काम किया था।

पुलिस ने खुलासा किया कि हिंसा फैलाने के लिए डेरे से हर व्यक्ति को 25-25 हराज रुपए दिए गए थे। लेकिन पुलिस अभी भी हनीप्रीत के नेपाल जाने की बात पर विश्वास नहीं कर रही है। क्योंकि नेपाल बॉर्डर से हनीप्रीत का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। माना जा रहा है कि यह अफवाहें पुलिस को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही हैं। उदयपुर में पिछले कई दिनों से पुलिस प्रदीप की तलाश में थी। पुलिस ने कई सारे होटलों में भी तलाशी ली थी।

Related posts

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए महाकाव्य अनुष्ठान में गाज़ियाबाद से चर्चित कवयित्री बबली सिन्हा हुईं सम्मिलित

Neetu Rajbhar

संवेदनशील रिपोर्टिंग के तरीकों से रूबरू हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र

Shailendra Singh

ये हैं सुषमा स्वराज के पति की पसंददीदा नेता, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Rani Naqvi