खेल

रियो में हर मैच किसी चुनौती की तरह था : सिंधु

sindhu 2 रियो में हर मैच किसी चुनौती की तरह था : सिंधु

नई दिल्ली। रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतकर लौटीं महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने सोमवार को कहा कि रियो में हर मैच उनके लिए किसी चुनौती की तरह था। सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ ग्रहण करने वाली सिंधु ने रियो ओलम्पिक की महिला एकल वर्ग स्पर्धा के फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। विश्व वरीयता में 10वें पायदान पर मौजूद सिंधु ने कहा, “रियो में मेरे लिए हर मैच किसी चुनौती जैसा था।

sindhu

हर मैच से पहले अपने कोच पुलेला गोपीचंद से मैं मैच रणनीति पर खूब बात करती थी।” सिंधु की लंबाई पांच फिट 10 इंच है और अपनी अधिकतर समकक्ष महिला खिलाड़ियों की अपेक्षा वह काफी लंबी हैं, लेकिन सिंधु ने इसे किसी बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए विशेष लाभ की तरह नहीं देखा। सिंधु ने कहा, “एक बैडमिंटन खिलाड़ी के लिए लंबाई का बहुत महत्व नहीं होता।” सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में ही लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक दिलाने वाली देश की स्टार महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और चीन ओपन सुपरसीरीज खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इन ऊंचाइयों को छुआ।

गोपीचंद ने सिंधु के कोर्ट पर दिखाए गए रवैये पर खुशी व्यक्त की और कहा, “कभी-कभी वह बेहद भावुक हो जाती है, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान और खेल के दौरान कोर्ट पर उसका रवैया शानदार होता है।” गोपीचंद ने कहा, “बतौर एक कोच मुझे सिंधु में कोई कमी नजर नहीं आती।”

 

Related posts

KKR VS CSK: क्या चेन्नई के विजय रथ को रोक पाएगी कोलकाता

lucknow bureua

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बस एक गोल दूर हैं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

pratiyush chaubey

एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गजों ने किया ने किया सम्मानित

mohini kushwaha