featured देश यूपी

पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने सीएम योगी को बताया ‘यमराज’

rahul gandhi, attack on cm yogi, gorakhpur tragedy

गोरखपुर। सूबे में गोरखपुर हादसे के बाद सियासत ने एक अलग ही रूप ले लिया है। आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेला जा रहा है। इस बीच सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच आरोप प्रत्यारोप की तीखी जंग सुर्खियों में छाई हुई है। जहां शनिवार को सीएम योगी ने गोरखपुर पहुंच कर स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया है तो दूसरी तरफ शनिवार को राहुल गांधी ने गोरखपुर पहुंच कर मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की है।

rahul gandhi, attack on cm yogi, gorakhpur tragedy
rahul attack to cm yogi

अभियान के तहत सीएम योगी ने सड़क पर झाडू भी लगाई। सीएम योगी ने इस दौरान बच्चों की मौत पर पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा है कि बच्चों की मौत जापानी दिमागी बुखार के कारण और दूषित पानी के कारण हुआ है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्हें शहजादा बताया और राहुल पर हमला करते हुए उन्हें युवराज बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि युवराज और शहजादे का यूपी की तरफ कोई ध्यान नहीं है।

वही दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी सीएम योगी का पलटवार किया है। उन्होंने सीएम योगी को यमराज बताया है। राहुल गांधी ने कहा है कि सीएम योगी को मृतक बच्चों के परिजन यमराज बता रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ गोरखपुर के दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बारे में संक्षेप में जानकारी ली तथा उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से भी मुलाकात की। वही बीजेपी को लगातार विपक्षी पार्टियां घेरने में लगी हुई है। आए दिन इस मामले में कोई ना कोई नया मामला सामने आ रहा है जिससे सियासत काफी गर्मा रखी है।

Related posts

सभी पक्षों को सुनने के बाद पार्टी के भीतर मतभेदों को हल करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी: सिंधिया

Trinath Mishra

पीजीआई : गम्भीर मरीजों के त्वरित इलाज के लिए शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा 

sushil kumar

PM in Varanasi: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- भाई-भतीजावाद से नहीं चल रही यूपी सरकार

Shailendra Singh