यूपी

इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

fichar इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के रण को जीतने के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी के हाथ मिलाने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार संवाददाताओं को संबोधित किया। संवाददाताओं से बातचीत के बाद दोनों नेता प्रदेश में एक रोड शो करेंगे। बता दें कि प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है। कांग्रेस और सपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

इन रास्तों से निकलेगा काफिला

राहुल और अखिलेश यादव की रैली हज़रतगंज में गांधी प्रतिमा से रोड शो शुरू होगी।

1 9 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

गांधी प्रतिमा से हजरतगंज होते हुए राहुल और अखिलेश का काफिला मेफेयर चौराहा तक जाएगा।

2 9 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

इसके बाद लालबाग से कैसरबाग होते हुए नोवेल्टी चौराहा तक पहुंचेगा।

3 4 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

नोवेल्टी चौराहा  के बाद राहुल और अखिलेस का रोड शो कैसरबाग तक पहुंचेगा

4 4 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

नजीराबाद से अमीनाबाद चौराहे से होकर गुजरेगा।

5 4 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

अमीनाबाद से मुरलीगंज होते हुए नक्खास पहुंचेगा रोड शो।

6 3 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

नक्खास के बाद यह काफिला चौक चौराहा तक जाएगा।

7 2 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

रोड शो के आखिरी पड़ाव पर घंटाघर पर ही रोड शो जनसभा में तब्दील हो जाएगा।

8 1 इन रास्तों से गुजरेगा राहुल और अखिलेश का काफिला

गौरतलब है कि प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

Related posts

भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपए का इनाम, आज चला घर पर बुलडोजर

Nitin Gupta

प्रयागराजः डिवाइडर से टकराकर पलटी विधायक की कार, तीन लोग घायल

Shailendra Singh

ग्रेटर नोएडा से एनएच मेमोरियल ड्राइव रैली को थल सेना अध्यक्ष एमएम नरवाणे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rani Naqvi