featured बिज़नेस

एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर बने भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स

राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर बने भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स

नई दिल्ली। एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। D-Mart के शेयरों में बड़ी तेजी के बाद राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। स्टॉक मार्केट में D-Mart के शेयरों में तेजी के बाद दमानी का कुल नेटवर्थ 13.30 अरब डॉलर हो गया है। भारत के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट की बात करें तो दमानी से आगे इस लिस्ट में 13.10 अरब डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल, 10.3 अबर डॉलर के साथ गौतम अडानी और 9.62 अरब डॉलर के साथ सुनील मित्तल हैं।

बता दें कि 13 फरवरी को एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर्स 2,559 रुपये के भाव पर रहे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 5 फरवरी को संस्थागत निवेशकों के लिए शेयर सेल में इजाफे के बाद आया है। साथ ही, गुरुवार को कंपनी ने जानकारी दी की प्रोमोटर्स अपने 2.28 फीसदी हिस्सेदारी को ऑफर टू सेल के जरिए बेचेंगे। इससे 3,032.5 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रोमोटर्स राधाकिशन दमानी, गोपीकिशन दमानी, ​श्रीकांता देवी दमानी और किरन देवी दमानी अपने हिस्से के 1.48 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेंगे. कंपनी ने यह जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को फाइलिंग में दी है।

वहीं नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए OFS 14 फरवरी को खुलेगा, वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इसे 17 फरवरी को खोला जाएगा। बता दें कि इस कंपनी को 21 मार्च 2017 में लिस्ट किया गया था। उस दौरान कंपनी की कुल बाजार पूंजीकरण 39,988 करोड़ रुपये था जो कि अब बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एवेन्यू सुपरमार्ट सबसे अधिक मुनाफे वाली ग्रॉसरी कंपनी है। ये कंपनी को अपने 196 स्टोर्स के जरिए किफायती दरों पर ग्रॉसरी सामानों की बिक्री करती है।

वहीं साल 1980 में राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में एक निवेशक के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में D-Mart का IPO लाने का ऐलान किया। 21 मार्च 2017 तक राधाकिशन दमानी सिर्फ एक रिटेल कंपनी के मालिक थे, लेकिन 21 मार्च की सुबह जैसे ही उनकी कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग BSE में शुरू हुई, वैसे ही उनकी संपत्ति 100 फीसदी तक बढ़ गई।

Related posts

विधानसभा में बोले योगी, देश नहीं टूटेगा, हिंदू होने पर गर्व, ईद नहीं मनाता

Vijay Shrer

वेस्टर्न रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, जल्द शुरू होंगी 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़े पूरी लिस्ट

Yashodhara Virodai

बदमाशों ने ATM लूटने का निकाला गजब रास्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Sharma