featured उत्तराखंड

वेलेंटाइन डे पर दून वासियों ने ‘संस्कृति रक्षकों’ को कंट्रोल रखने के लिए किया देहरादून पुलिस का शुक्रिया

उत्तराखंड 3 वेलेंटाइन डे पर दून वासियों ने ‘संस्कृति रक्षकों’ को कंट्रोल रखने के लिए किया देहरादून पुलिस का शुक्रिया

देहरादून। पुलिस के सख्त पहरे के बीच दून में वेलेंटाइन डे खुशनुमा माहौल में मनाया गया। युवाओं को संस्कृति का पाठ पढ़ाने के इरादे से कुछ संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे भी, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनके तेवर ढीले हो गए। पुलिस की चौकसी का ही असर था कि दिल वालों के दून में दोस्ती और प्रेम के प्रतीक वेलेंटाइन डे पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके लिए युवाओं ने पुलिस को थैंक्यू भी कहा। हिंदू युवा वाहिनी ने बृहस्पतिवार को एक अजीब सी चेतावनी जारी की थी। संगठन का कहना था कि वेलेंटाइन डे पर कोई प्रेमी युगल अश्लील हरकतें करता पाया गया तो मौके पर ही उनका विवाह करा दिया जाएगा।

कुछ अन्य संगठन भी विरोध की तैयारी में थे। शुक्रवार को बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, भैरव सेना जैसे कुछ संगठनों के लोगोें ने शहर के खुशनुमा माहौल में खलल डालने की कोशिश भी की। संगठनों से जुड़े लोगों ने पहले गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। इसके बाद राजपुर रोड और सहस्त्रधारा रोड का चक्कर लगाया। लेकिन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के पहरे के बीच कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई। 

वेलेंटाइन-डे पर देहरादून में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए हर किसी ने खास प्लान किए। किसी ने पार्क में सुकूनभरा समय बिताया तो किसी ने घूमने जाना बेहतर समझा। वहीं, किसी ने सरप्राइज देकर अपने साथी का दिल जीता। शुक्रवार को सुबह से ही बाजार और पार्कों में युवाओं की रौनक देखने को मिली। युवाओं ने वेलेंटाइन-डे पर अपने साथियों को प्यार का इजहार किया। हर किसी ने अपने साथी की पसंद के अनुसार प्लान बनाए और साथी की छोटी से छोटी पसंद का खास ख्याल रखा। इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई भी छोटी-सी कमी नहीं रहने देना चाहता था।

Related posts

उत्तराखंड सरकार को महंत नरेंद्र गिरी की सलाह, प्रयागराज की तरह करें महाकुंभ की तैयारी  

Shailendra Singh

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सामाजिक उद्यमियों से संवाद, बोले स्वरोजगार की दिशा में कार्य जारी

Samar Khan

आज पुष्कर सिंह धामी थामेंगे उत्तराखंड की डोर, सामने होंगी ये चुनौतियां

pratiyush chaubey