Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

राष्ट्रमंडल देशों का दौरा कर सात साल बाद उत्तराखंड पहुंची क्वींस बैटन

vlcsnap 2017 10 06 16h53m19s9 राष्ट्रमंडल देशों का दौरा कर सात साल बाद उत्तराखंड पहुंची क्वींस बैटन

देहरादून। अगले साल 2018 में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बैटन कुमाऊं का दौरा करते हुए आज देहरादून पहुंची। बता दें कि इस मौके पर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों के साथ –साथ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, खेल मंत्री अरविंद पांडे और सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत समेत कई मंत्री और अधिकारियों ने बैटन का जोरो-शोरो से स्वागत किया।

vlcsnap 2017 10 06 16h53m19s9 राष्ट्रमंडल देशों का दौरा कर सात साल बाद उत्तराखंड पहुंची क्वींस बैटन

 

दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रचार-प्रसार को लेकर खेल में शामिल होन वाले देश की यात्रा पर निकली क्वींस बैटन लगभग साथ साल बाद विश्व का दौरा करके वापस स्वदेश लौटी है। वहीं देशों की यात्रा के बाद दो दिवसीय कुमांउ का दौरा करने के बाद धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंची।  बताते चलें कि क्वींस बैटन रिले टीम को हरिद्वार से चॉपर के जरिए देहरादून लाया गया। इसके बाद रिले टीम का स्वागत रेसकोर्स के पुलिस लाइन स्टेडियम में खेल सचिव  हरबंस सिंह चुघ ने किया।

Related posts

तालिबान की क्रूरता, शादी में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

Rahul

BCCI पर मंडरा रहा कोरोना का संकट, कर्मचारियों के वेतन काटने की हो रही तैयारी..

Rozy Ali

HC के फैसले के खिलाफ SC जाएगी ममता सरकार

Pradeep sharma