featured पंजाब

पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स कर रहा बिजनेस लॉ बेसिक्स नामक एक संगोष्ठी का आयोजन

पंजाब 11 पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स कर रहा बिजनेस लॉ बेसिक्स नामक एक संगोष्ठी का आयोजन

यू.एस ब्यूरो। पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में अध्यायों के साथ एक वैश्विक व्यापार कक्ष, बिजनेस लॉ बेसिक्स नामक एक संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। सामान्य श्रम कानूनों, पत्तियों, एफएलएसए, ओवरटाइम और अन्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन समझ के साथ छोटे और मध्यम व्यवसायों को प्रदान करने के उद्देश्य से छोटे व्यवसायों के मालिकों को मौजूदा कानूनों के अनुरूप रहने में मदद मिलेगी जो उन्हें मार्गदर्शन करते हैं।

बता दें कि जो विशेषज्ञ व्यवसाय के मालिकों को ये जानकारी प्रदान करेंगे, वे हैं चार्लेन रोचर, जिला निदेशक यूएसडीओएल, दक्षिणी एनजे जिला कार्यालय और वीके सी जेटली, सहयोगी ओगलेट्री डीकिन्स के प्रायोजक होंगे। वहीं इससे विशेषज्ञ व्यवसाय में काफी मदद मिलेगी। 

Related posts

राहुल गांधी का गोयल पर तीखा हमला, शिर्डी के चमत्कारों की कोई सीमा नहीं

lucknow bureua

आज होगा चितंबरम की किस्मत का फैसला, जेल मिलेगी या जमानत

Rani Naqvi

Mundka Fire: मुंडका पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

Rahul