पंजाब

पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर किया ‘रेल रोको’ आंदोलन

WhatsApp Image 2021 12 20 at 1.29.10 PM पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर किया 'रेल रोको' आंदोलन

पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर ‘रेल रोको’ आंदोलन किया, जिसमें किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए कृषि ऋण माफी, मुआवजा और नौकरी और सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा करना शामिल है।

इन स्थानों पर दिया धरना
किसानों ने अमृतसर-ब्यास रेल मार्ग पर जंडियाला-मानावाला के मध्य, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर में टैंक वाला आरयूबी के ऊपर और अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग पर तरनतारन में धरना दिया गया।

रेल के कुछ रूट किए  डायवर्ट 
रेलवे ने स्थिति को देखते हुए कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। हालांकि यह तय है कि इस कारण यात्रियों को परेशानी होगी। कुछ जगहाें पर ट्रेनों को टर्मिनेट और शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है।

ये भी पढ़ें  :-

दिल्ली में मिले ओमिक्रोन वेरिएंट के 6 नए मामले, संख्या हुई 28

आपको बता दें कि किसानाें और मजदूरों की सात जत्थेबंदियों ने मांगें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के समक्ष रखी थी। इन मांगों में 55 मरला जमीन देने और कर्ज माफी करने का मामला उठाया गया था। इसको लेकर 26 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ इनकी मीटिंग भी हुई थी। हालांकि अब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

Related posts

मौसम का बदलेगा मिजाज, बूंदाबांदी की संभावना, लेकिन ज्यादा रहेगी गर्मी

bharatkhabar

अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड को आज 99 साल पूरे, पीएम मोदी के साथ इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Shubham Gupta

Punjab Elections: सोनू सूद की बहन मालविका के समर्थन में आए कपिल शर्मा, हरभजन सिंह और सुनील शेट्टी, दी शुभकामनाएं

Rahul