featured पंजाब

आज ‘मिशन पंजाब’ की शुरूआत करेंगे अरविंद केजरीवाल, मोगा में करेंगे बड़ी घोषणाएं

दिल्ली में पानी की सप्लाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पंजाब दौरे के पहले दिन केजरीवाल मोगा से ‘मिशन पंजाब’ की शुरुआत करेंगे।

इसके तहत वह अगले एक महीने में राज्य के कई स्थानों का दौरा करेंगे और लोगों के लिए AAP द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा करेंगे।

राजनीतिक रूप से अहम है मोगा
आप के पंजाब अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद भगवंत मान ने रविवार को बताया कि अपने दो दिनों के दौरे के दौरान केजरीवाल में सोमवार को पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे। चुनाव (Punjab Election) के लिहाज से मोगा को महत्वपूर्ण माना जाता है।

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने मोगा में एक राजनीतिक रैली की और अपने घोषणापत्र को जारी किया। चुनावों के दौरान शिअद, कांग्रेस ने यहां पर बड़ी रैली की। कांग्रेस के हरजोत कमल सिंह मोगा से विधायक हैं।

महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा करेंगे केजरीवाल
आप ने रविवार को एक बयान में कहा कि केजरीवाल महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं करेंगे। वहीं, अपने मोगा कार्यक्रम के बाद आप प्रमुख केजरीवाल लुधियाना में पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

मंगलवार को वह एक अन्य पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे और अमृतसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने पिछले महीने भी पंजाब का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने मनसा और बठिंडा जिलों में किसानों और व्यापारियों के साथ बातचीत की थी।

Related posts

जानिए: कब-कब और कौन-कौन से पद पर कार्यरथ रहे पीएम मोदी

Rani Naqvi

अयोध्याः कांवड़ यात्रा रद्द होने पर परेशान हुए दुकानदार, बताया नुकसान की वजह

Shailendra Singh

आम एक फायदे अनेक, जानिए किन रोगों में फायदेमंद है आम का सेवन?

Shailendra Singh