featured पंजाब राज्य

Punjab Election Voting: पंजाब की 117 सीटों पर हुआ 70 फीसदी मतदान

voting Punjab Election Voting: पंजाब की 117 सीटों पर हुआ 70 फीसदी मतदान

Punjab Election Voting || पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. राज्य में मतदान सुबह 8:00 बजे आरंभ हो गए. राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों की लिए एक चरण में आज चुनाव हो रहे हैं. मतदान शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा. वहीं राज्य की 2.14 करोड़ मतदाता 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला करेंगे. 

पंजाब की 117 सीटों पर हुआ 70 फीसदी मतदान
दोपहर 3:00 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान
1:00 बजे तक 34.10 फीसदी मतदान
11:00 बजे तक 17.77 फीसदी मतदान
9:00 बजे तक 117 सीटों पर हुआ 4.80 फीसदी मतदान
AAP सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली ने किया मतदान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पंजाब में मतदान को लेकर 700 कंपनियां तैनात

पंजाब में आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहे है। मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही खर्चे पर भी नजर रखी जा रही है। पंजाब में आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनावों की तैयारियों को लेकर पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर डॉ. करुणा राजू ने कहा कि राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं। अमृतसर ईस्ट और चमकौर साहिब समेत 17 सीटें ऐसी हैं, जहां खर्चा ज्यादा होने की संभावना है। इसलिए वहां खास नजर रखी जा रही है।

मतदान के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

वहीं मतदान के लिए किसी को भी वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है। मतदान केंद्र पर सभी का टेंपरेचर चैक किया जाएगा। राज्य मुख्य चुनाव अफसर ने कहा कि मतदाता के पास वोटर कार्ड और वोटर सूची में उसका नाम होना चाहिए तो वह वोट डाल सकता है। वैक्सीन सर्टिफिकेट को उन्होंने अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में कहीं भी इसके बारे में नहीं पूछा जाएगा। पंजाब में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने स्टेट लेवल पर 3 स्पेशल ऑब्जर्वर लगाए हैं।

Related posts

CBSE Fake News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर फर्जी खबर हुई वायरल, छात्र हो जाए सतर्क

Neetu Rajbhar

चोटी कटने की वारदात का शिकार हुई 8 साल की बच्ची, इलाके में सनसनी

Pradeep sharma

महिमा कीर्तन के साथ तिरोभाव महोत्सव का समापन, गौड़ीय-वैष्णव संतों का किया स्वागत

Rahul