देश राज्य

किरण बेदी से परेशान पुडुचेरी सरकार, LG से हटाने की तैयारी

ककककक किरण बेदी से परेशान पुडुचेरी सरकार, LG से हटाने की तैयारी

नई दिल्ली। LG किरण बेदा से पुडुचेरी की सरकार परेशान हो गई है। जिसके लिए सराकर ने उन्हें रिजोल्युशन लाकर पद से हटाने की तैयारी में है। किरण बेदी और पुडुचेरी सराकर के बीच टकराव की ऐसी स्थिति बन गई है कि सरकार अब किरण को उपराज्यपाल के पद से हटाने की योजना बना रही है। इसके लिए नारायणसामी सरकार विधानसभा में रिजोल्युशन लाने की तैयारी पर है। सीएम नारायणसामी ने किरण बेदी पर आरोप लगाया है कि वो अपने अधिकारों से बाहर जा कर काम कर रही हैं। साथ ही उन पर ये आरोप भी है कि वो सरकार कि गुप्त जानकारियां ट्वीटर पर शेयर कर रही हैं।

ककककक किरण बेदी से परेशान पुडुचेरी सरकार, LG से हटाने की तैयारी

इतना ही नहीं किरण पर पुलिसवालों के साथ गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगा है। नारायणसामी का कहना है कि किरण पुलिस के साथ भी गलत व्यवहार कर रही है। साथ ही उनके काम में भी बाधा डालती हैं। नारायणसामी ने कहा कि अब किरण की हरकतें बर्दाशत नहीं की जाएगी। अब हमारी सरकार उनके खिलाफ कदम उठाते हुए रिजोल्युशन लाकर उपराज्यपाल बदलने पर कदम उठाएगी।

बता दें कि पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है। 2016 में जब वहां चुनाव हुए थे तो कांग्रेस और डीएमके ने गठबंधन कर 30 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जातकर बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। जिसके बाद सी नारायणसामी को सीएम पद दिया गया था। वहीं मई में किरण बैदी ने 23वीं उपराज्यपाल के रूप में पद भार संभाला था। इससे पहले किरण को बीजेपी ने दिल्ली की सीएम घोषित किया था। लेकिन उनके नृतत्व में बाजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।

Related posts

Rani Lakshmi Bai Birth Anniversary: वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर PM मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

पी. चिदंम्बरम हो गए भावुक, बोले राहुल जी का नेतृत्व ही चाहिए

bharatkhabar

उपचुनाव में लहराया भाजपा का परचम, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

Neetu Rajbhar