featured दुनिया देश

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रदर्शनकारियों व पुलिस में झड़प

Yogi 16 जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रदर्शनकारियों व पुलिस में झड़प

बर्लिन। जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, हैम्बर्ग पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी काले लिबास में मुखौटे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। जब उन्हें मुखौटे हटाने को कहा गया तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया जिससे उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी।

Yogi 16 जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रदर्शनकारियों व पुलिस में झड़प

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों और मिर्ची पाउडर का छिड़काव किया। वहीं प्रदर्शकारियों ने जवाब में उनपर बोतलें, पत्थर फेंका और एक वाहन में आग लगा दी। हैम्बर्ग शहर के मुख्य इलाके में सुरक्षा घेरा बनाया रखने के लिए 25 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि प्रदर्शनकारियों को सम्मेलन स्थल पर जाने से रोका जा सके।

माना जा रहा है कि सम्मेलन के दौरान हैम्बर्ग में एक लाख प्रदर्शनकारी पहुंच सकते हैं। हालांकि हैम्बर्ग में दिन भर शिखर सम्मेलन के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन होते रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को इन प्रदर्शनों के शांतिपूर्ण रहने की उम्मीद है समारोह स्थल की सुरक्षा के लिए करीब 15000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया इसके अलावा करीब 4000 कर्मी हवाईअड्डा और ट्रेनों की सुरक्षा पर नजर रखेंगे।

Related posts

भूमि पूजन के बाद संघ प्रमुख को आयी लालकृष्ण आडवाणी की याद, बताया क्यों कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल..

Rozy Ali

हमेशा प्रासंगिक रहेंगी गांधीजी की शिक्षाएं: उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

कल डिजिटल भुगतान के लिए e-RUPI की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, जानिए कैसे करेगा काम

pratiyush chaubey