खेल

विराट ने एक बार फिर किया साबित, माने जाते हैं जीनियस बल्लेबाज़

virat 1 विराट ने एक बार फिर किया साबित, माने जाते हैं जीनियस बल्लेबाज़

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में एक बार फिर बता दिया कि उन्हें आज भी मौजूदा दौर का जीनियस बल्लेबाज़ माना जाता है। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था। 206 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम का पहला विकेट महज 5 रनों पर गिर गया। शिखर धवन के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर उतरे। अगर कोहली सस्ते में आउट हो जाते तो टीम इंडिया दबाव में आ जाती, एंटीगा वनडे में टीम इंडिया 190 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। कोहली का इसका अंदाजा था और ये सिरीज़ का निर्णायक वनडे भी था।

virat 1 विराट ने एक बार फिर किया साबित, माने जाते हैं जीनियस बल्लेबाज़

बता दें कि लिहाज़ा उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जिसके लिए वे जाने जाते रहे हैं. कोहली ने 115 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाकर मैच के साथ साथ टीम इंडिया को सिरीज़ भी दिला दी। करीब छह महीने और 11 वनडे पारियों के बाद कोहली का ये शतक उनके करियर का 28वां शतक है। वनडे में शतक बनाने के लिहाज से वे संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर के 49 और रिकी पॉन्टिंग के 30 शतकों के बाद। कोहली ने अपने 28 शतक के लिए 181 पारियां खेली हैं, जबकि सनथ जयसूर्या को इतने ही शतक के लिए 433 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

वहीं ये भी साफ़ है कि विराट कोहली दो वनडे शतक बाद वे सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की तरफ़ क़दम बढ़ाना शुरू कर देंगे, जिसे चुनौती देता कोई बल्लेबाज़ नज़र नहीं आ रहा है। वैसे अपने इस शतक के साथ कोहली से सचिन के एक करिश्मे को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने रनों का पीछा करते हुए अपना 18वां शतक पूरा किया है। रनों का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 17 बार ये कारनामा दिखाया था।

हालांकि रनों का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तेंदुलकर अभी भी नंबर वन बने हुए हैं। वनडे की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए तेंदुलकर के नाम 232 पारियों में 8720 रन हैं। इस सूची में विराट कोहली महज 102 पारियों में 5169 रन के साथ फिलहाल सातवें पायदान पर हैं। इस सूची में सनथ जयसूर्या 210 पारियों में 5742 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं और विराट कोहली उससे बहुत दूर नहीं हैं। ऐसे में विराट कोहली अगर इसी रफ़्तार से शतक बनाते रहे तो आने वाले दिनों में वनडे क्रिकेट में शतकों के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वैसे गौर करने वाली बात ये भी है कि विराट कोहली ने रनों का पीछा करते हुए जो 18 शतक बनाए हैं, उनमें 16 बार टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही है। ये दर्शाता है कि विराट कोहली चुनौतियों और दबाव के सामने घबराते नहीं बल्कि खूंटा गाड़कर क्रीज़ पर टिक जाते हैं और टिकने के साथ ही उनका बल्ला आंकड़ों के ग्राफ़ को बदलने लगता है।

Related posts

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  साल की पहली वनडे सीरीज का आगाज, जाने कब और कहां खेला जाएगा मैच

Rani Naqvi

सुपर स्टार जॉन सीना की गर्लफ्रेंड का किसने किया दो बार रेप?

Mamta Gautam

मिताली राज ने रचा इतिहास, एक दिन में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

pratiyush chaubey