Breaking News देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

हमेशा प्रासंगिक रहेंगी गांधीजी की शिक्षाएं: उपराष्ट्रपति

Vainkaiya हमेशा प्रासंगिक रहेंगी गांधीजी की शिक्षाएं: उपराष्ट्रपति

संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं एवं उपदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने प्रख्यात गांधीवादी डा. शोभना राधाकृष्ण द्वारा ‘गांधी कथा’ की प्रस्तुति के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

महात्मा गांधी के ब्रिटिश शासकों के खिलाफ 09 अगस्त को किए गए भारत छोड़ो आह्वान के 77वें अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उपराष्ट्रपति ने लोगों से रचनात्मक तरीके से राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया। इस कथा को महात्मा गांधी के कुछ प्रिय भजनों के साथ पेश किया गया।

नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति आवास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य-सचिव डा. सच्चिदानंद जोशी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Related posts

सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला

Rani Naqvi

पाक की नापाक हरकत फिर तोड़ा सीजफायर, सेना के दो जवान शहीद

kumari ashu

Breaking News