featured यूपी

69000 सहायक शिक्षक भर्ती: अब इस मांग को लेकर लखनऊ में अभ्यर्थियों का जमावड़ा

69000 सहायक शिक्षक भर्ती: अब इस मांग को लेकर लखनऊ में अभ्यर्थियों का जमावड़ा

लखनऊ: राजधानी स्थित SCERT कार्यालय पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कथित योग्य अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग गया। ये अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती में 22000 सीटें जुड़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि, ‘हम योग्य हैं और हमें नौकरी मिलनी चाहिए।’

इच्छा मृत्यु की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि, या तो हमें यहां से नौकरी का आश्वासन मिले नहीं तो हमारी इच्छा मृत्यु की मांग को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि, सालों से हम नौकरी के लिए भटक रहे हैं। हम मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो चुके हैं। आर्थिक हालातों से भी इस कोरोना काल में हमें झूझना पड़ा है। हमारे पास नौकरी नहीं है। हम योग्य होकर भी अयोग्य करार दे दिए गए हैं।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती: अब इस मांग को लेकर लखनऊ में अभ्यर्थियों का जमावड़ा

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि, जो हमसे कम योग्य हैं आज वे नौकरी कर रहे हैं। उन्हें सैलरी मिल रही है और वे रोजगार की श्रेणी में गिने जा रहे हैं। हम उनसे ज्यादा योग्य हैं, लेकिन फिर भी हम बेरोजगार हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़ा है। अभ्यर्थियों की मानें तो 68500 भर्ती में 22000 हज़ार से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं। नियम के मुताबिक, रिक्त पद दूसरी भर्ती में जुड़ते हैं, जो कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार इसे नहीं जोड़ रही है। हम योग्य होकर भी इस भर्ती से बाहर हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 105, 110 नंबर लाने के बावजूद हम बेरजोगार हैं।

Related posts

भारत और कई अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन ले रहा लगातार फैसले

Rani Naqvi

आखिर क्या है डीएसपी देवेंद्र मिश्रा की कथित चिट्ठी का राज, पुलिस का कहना- चिट्ठी पुलिस रिकॉर्ड में है ही नहीं

Rani Naqvi

नोएडाः 25 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पंजाब के सीएम की पत्नी को भी बना चुके हैं निशाना

Shailendra Singh