featured देश

नहीं थम रही कपिल की मुश्किलें, भाजपा ने निकाला मार्च

5a2ff341 5550 4bc6 a0d7 a04c7a18610c नहीं थम रही कपिल की मुश्किलें, भाजपा ने निकाला मार्च

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा नें जब 8 सितंबर की सुबह ट्वीट करते हुए पूछा था ’क्या यही हैं अच्छे दिन? उस समय शायद उन्होने सोचा भी नहीं था कि यह ट्वीट अलग ही रुख दिखा सकता है। कपिल शर्मा ने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस खोलने के लिए घूस मांगने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए पूछा था कि क्या यह ही अच्छे दिन हैं? इस पर भाजपा विधायक राम कदम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि कपिल उस दोषी कर्मचारी का नाम बताएं, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस पर कपिल ने चुप्पी साध ली। इसी के विरोध में मुंबई में आज बीजेपी ने कपिल शर्मा के घर के आगे प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर नाम को सार्वजनिक करने की मांग की है।

5a2ff341-5550-4bc6-a0d7-a04c7a18610c

सोमवार को बीजेपी ने विधायक राम कदम की अध्यक्षता में ओशिवारा पुलिस थाने से कपिल के घर तक मार्च निकाला।प्रदर्शनकारियों के हाथों में बड़े-बड़े पोस्टर दिखाई दिए, जिन पर लिखा है कि, देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है, कपिल तुम्हें नाम बताने हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कपिल ने ट्वीट कर बीएमसी पर पांच लाख मांगने का आरोप लगाया थेआपको याद दिला दें कि इससे पहले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने भी कपिल पर अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करने और पेड़ कटवाने का आरोप लगाया था जिसपर बीएमसी ने उनके गोरेगांव अपार्टमेंट की जांच की बात कही थी।

Related posts

कैराना में बजा उपचुनाव का बिगुल,सपा-बसपा को रोकना बीजेपी के लिए चुनौती

lucknow bureua

मॉनसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में भारी हंगामा

Srishti vishwakarma

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए बनाई 15 सदस्यीय टीम, ये हैं टीम में शामिल

Trinath Mishra