Breaking News यूपी

यूपी में कदम रखते ही प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला, ट्वीट में कहा- नहीं छिपेगी सच्चाई

यूपी में कदम रखते ही प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला, ट्वीट में कहा- नहीं छिपेगी सच्चाई

लखनऊ: लखनऊ दौरे पर आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। इस बार उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लापरवाही और अव्यवस्था का मुद्दा उठाया।

मोदी के सर्टिफिकेट से नहीं छिपेगी सच्चाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी के दौरे पर थे, जहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कई योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान योगी सरकार के कामकाज और कुशल प्रबंधन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना के दौरान अच्छा काम किया।

इसी विषय पर प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि मोदी जी के सर्टिफिकेट से यूपी में कोरोना की लहर के दौरान अव्यवस्था की सच्चाई छुप नहीं सकती। उन्होंने कहा कि सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था का नजारा यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देखने को मिला था। प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों ने अपार पीड़ा, बेबसी का सामना अकेले किया। इस सच्चाई को योगी जी और मोदी जी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना  का दर्द सहा है, वह लोग कभी नहीं भूलेंगे।

यूपी में मिशन 2022 पर प्रियंका

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी के मिशन 2022 को साकार करने में लगी हुई हैं। इसी अभियान को पूरा करने के लिए वह राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस बार कांग्रेस पार्टी प्रियंका के नेतृत्व में यूपी विधानसभा चुनाव में उतरेगी। हालांकि बीजेपी, सपा, बसपा के कांग्रेस कितना जमीन पर प्रभाव दिखा पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा!

Related posts

करने गए थे ऑपरेशन कर दिया रेप, पीड़िता ने पर्ची पर लिखकर सुनाई आपबीती

sushil kumar

आकाशीय बिजली गिरने से रेलवे ट्रैक छतिग्रस्त, प्रति मिनट दो बार गिरी बिजली

Aditya Mishra

शाहजहांपुर में सिपाही ने खुद को मार ली गोली

piyush shukla