Uncategorized

9 सालों से कोमा में थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, 72 साल की उम्र में हुआ निधन

Priya Ranjan Dasmunsi

नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का सोमवार को निधन हो गया। दासमुंशी यूपीए सरकार में मंत्री रहे। उनका निधन 72 साल की उम्र में हुआ। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटा प्रियदीप हैं। वो आखिरी बार 2004 में बंगाल की राजगंज सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। 2008 में उन्हें स्ट्रोक और पैरालासिस हुआ इसके बाद से उनका इलाज हो रहा था। और वो सक्रीय राजनीति से दूर हो गए थे।

Priya Ranjan Dasmunsi
Priya Ranjan Dasmunsi

बता दें कि दासमुंशी वेस्ट बंगाल से कांग्रेस के लोकसभा सांसद थे। उनको साल 2008 में पैरालिसिस हो गया था। इसके बाद वो बोल भी नहीं सकते थे। इसके बाद से वो दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में थे। यूपीए सरकार के दौरान वो इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर थे। पैरालिसिस के बाद उनके ब्रेन में ब्लड सप्लाई बंद हो गई थी।

हालांकि, शरीर के बाकी हिस्से को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन, चूंकि ब्रेन ही बॉडी के बाकी पार्ट्स को कंट्रोल करता है, लिहाजा दासमुंशी 9 साल तक बेड पर ही रहे। सांस लेने के लिए दासमुंशी के गले में एक ट्यूब डाली गई थी। इसके अलावा पेट में एक नली डाली गई थी जिसके जरिए दासमुंशी को लिक्विड डाइट दी जाती थी। वो अपने आसपास के लोगों को पहचान नहीं पाते थे। 2014 में जब एनडीए सत्ता में आई तो केंद्र ने कहा कि सरकार दासमुंशी के इलाज का खर्च उठाना जारी रखेगी। दासमुंशी की पत्नी भी कांग्रेस में हैं।

Related posts

New for 2018: Dispatches’ list of Europe’s best spring break and summer party destinations

bharatkhabar

बरेली:बेहद कम आमदनी,अस्थायी रोजगार,उस पर कोरोना की मार,कुछ इस तरह हैं इनके हालात

sushil kumar

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठकः पीएम का निर्देश निष्पक्ष रुप से लड़ें चुनाव

Rahul srivastava