featured देश

सात दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

portgal सात दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

नई दिल्ली। पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा अपने सात दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचे हैं, जहां पर राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनका स्वागत किया है। इस यात्रा को लेकर पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा दोनों देशों के संबंधों को आगे ले जाएगी। पुर्तगाल के पीएम के मुताबिक भारत यात्रा कई मायनों में उनके लिए अहम है। उन्होंने कहा कि भारत से मेरा इमोशनल और पर्सनल जुड़ाव है।

portgal सात दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

पीएम मोदी की ओर से भारतीय मूल के नागरिक के रुप में भारत आने का आमंत्रण मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। पीएम मोदी आज पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा से हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जहां देशों के बीच हुए समझौतो का आदान प्रदान होगा और प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जाएगा। पुर्तगाल के पीएम राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं शाम में उनका राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मिलने का कार्यक्रम है।

बता दें कि पुर्तगाल के राष्ट्रपति एनटोनिया कोस्टा इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को पूरे भारत में मनाया जाता है। पुर्तगाल के राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान बेंगलुरु, अहमदाबाद और गोवा जाएंगें और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Related posts

पौड़ी जिले में सीएम का आज आखिरी दिन, जानें एनसीसी अकादमी को लेकर क्या बोले

Aman Sharma

जयंत चौधरी को जाट समुदाय का भारी समर्थन, CM योगी को दी चेतावनी 

Aditya Gupta

दिल्ली गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचे सिद्धू

Rahul