Breaking News featured दुनिया देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागत

PM MODI Israel प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागत

नई दिल्ली। आखिरकार 70 सालों के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इजराइल की यात्रा को सुनिश्चित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह यात्रा कर ये इतिहास किया है। भारत और इजराइल के बीच वैश्विक स्तर पर साल 1992 में ही बड़े करीबी रिश्ते रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी ने इजराइल की अधिकारिक यात्रा कर इस रिश्ते का ताना-बाना और व्यापक तौर पर बना दिया है। पीएम मोदी 3 दिन के इजराइल दौरे पर हैं। आतंकवाद के साथ देश में रक्षा से जुड़े कई अहम ंमुद्दों और समझौतों को इजराइल के साथ पीएम मोदी की यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है।

PM MODI Israel1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागत

पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर इजराइल पहुंचे पीएम मोदी

अभी-अभी पीएम मोदी तेल अवीव एयरपोर्ट पर पहुंच गये हैं। जहां खुद भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री खुद प्रोटोकॉल तोड़ कर आये। जहां हवाई जहाज से उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को इजराइली प्रधानमंत्री ने गले से लगाया । इसके बाद  कहा स्वागत है मेरे दोस्त आपका। इसके बाद दोनों राष्ट्रों के राष्ट्रगान हुए । फिर प्रधानमंत्री मोदी को अन्य विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात करते हुए इजराइली प्रधानमंत्री ने और सेना के साथ सलामी दिलाई।

PM MODI Israel2 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागत

इजराइली प्रधानमंत्री ने किया भव्य स्वागत

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसको सम्बोधित करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिन्दी में कहा कि आपका स्वागत है मेरे दोस्त इसके बाद उन्होने ने अपने सम्बोधन में कहा कि इजराइल और भारत दोनों ही एक स्वभाविक दोस्त हैं। हम भारत के मेक इन इंडिया का स्वागत करते हैं। दोनों देश के रिश्ते बहुत ही करीबी हैं। हम दोनों देश साथ मिलकर एक नई ऊंचाईयों को खड़ा करेंगे। इजराइल भारत के साथ हर रिश्ते में साथ खड़ा रहेगा। इजराइल भारत की हर क्षेत्र में मदद करेगा।

PM MODI Israel प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया

इसके बाद पीएम मोदी ने पहले भाषण की शुरूआत करते हुए इजराइल की भाषा में अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद कहा कि इजराइल की तरफ से आने का न्यौता मिलना और मेरा आना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारा ये दौरा दोनों देशों के बीच एक बड़ी साझेदारी का प्रतीक होगा। भारत पुरानी सभ्यता का युवा देश है और इजराइल को एक बड़ा साझेदार समझता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इजराइल और भारत दोनों ही आतंकवाद से मिलकर साथ लड़ेंगे। इजराइल आना मेरे लिए गर्व की बात है।

Piyush Shukla प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ इजराइल में भव्य स्वागतअजस्र पीयूष

Related posts

सरकार को जीएसटी पर मिलेगा वामपंथियों का साथ

bharatkhabar

PM Modi MP Visit: बारिश की संभावना के चलते भोपाल में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, देखें दौरे का शेड्यूल

Rahul

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा

Rahul