देश

असॉल्ट राइफलों को लेकर सेना और निर्माता के बीच तकरार

INDIAN ARMY असॉल्ट राइफलों को लेकर सेना और निर्माता के बीच तकरार

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बीते माह स्वदेश में निर्मित असॉल्ट राइफल को सेना ने टेस्ट के बाद खारिज कर दिया था। अब इस मामले में सरकारी ऑर्डनेस फैक्टरी बोर्ड यानी ओएफबी ने दावा किया है कि ये राइफल बिना अटके बल्कुल सही काम कर रही है। हांलाकि सूत्र में के हवाले से खबरें आई थी कि सेना ने 7.62 एमएम x 51 एमएम असॉल्ट राइफल ट्रायल के बाद खरी नहीं उतरने पर सेना इसे इनकार कर दिया था। इसमें इस राइफल का तेज आवाज करना मुख्य कारण था।

INDIAN ARMY असॉल्ट राइफलों को लेकर सेना और निर्माता के बीच तकरार

सेना ने इस मामले में रक्षा मंत्रालय को एक पत्र लिखकर साफ तौर पर कहा था कि इस राइफल को विशेष तौर पर सुधार की आवश्यकता है। इसके डिजाइन और आवाज में सुधार की जरूरत है। जबकि राइफल निर्माता की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के शीर्ष जनरल ने ट्रायल के दौरान इससे फायर किया था। जिसमें ये खरी उतरी थी। इस वक्त सेना को तकरीबन 1,85,000 असॉल्ट राइफलों की आवश्यकता है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के पास सेना ने कई बार अनुरोध भेजा है।

इस असॉल्ट राइफल के सुधार के लिए सेना ने पत्र लिख कर रक्षा मंत्रालय को अवगत करा दिया है। सेना का कहना है कि ये हथियार युद्ध की स्थिति के लिए उपयुक्त नहीं है। अब सेना को जो हथियार चाहिए उसके साथ प्रयुक्त होने वाले सामानों को लेकर इसकी कीमत लगभग 1 लाख रहने की संभावना हो जाती है। ऐसे में इसका कुल बजट लगभग 1,850 करोड़ के आस-पास आयेगा।

Related posts

मप्र: कांग्रेस का दावा भिंड जिले में है 15000 फर्जी मतदाता

mahesh yadav

मेडिकल क्षेत्र में 800 सीटों की बढ़ोतरी, जानें इस साल कितनी हैं प्रदेश में कुल सीटें

Trinath Mishra

कुमारस्वामी ने साबित किया बहुमत- भाजपा ने किया वॉकआउट, दी बंद की धमकी

mohini kushwaha