Breaking News यूपी

25 जून को कानपुर में होंगे महामहिम, पहली बार आ रहे पैतृक गांव

25 जून को कानपुर में होंगे महामहिम, पहली बार आ रहे पैतृक गांव

कानपुर: भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को कानपुर पहुंचेंगे। वह अपने पैतृक गांव परौंख के लिए दिल्ली से रवाना होंगे। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह पहली बार है, जब वह अपने गांव आ रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

विशेष ट्रेन से आएंगे कानपुर

महामहिम राष्ट्रपति दिल्ली से विशेष ट्रेन, जिसे प्रेसीडेंशियल ट्रेन नाम दिया गया है, से कानपुर आएंगे। कानपुर में इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों, पुराने परिचितों और अन्य लोगों के साथ राष्ट्रपति की मुलाकात होगी। आगमन को लेकर सभी तैयारियां पहले से कर ली गई है, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

पुखरायां में भी विशेष कार्यक्रम

26 जून को राष्ट्रपति कानपुर शहर में रहेंगे, वही खबरों के अनुसार 27 जून को वह अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर में पुखरायां गांव के इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम को भी राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल भी उपस्थित हो सकते हैं। 29 जून को वह लखनऊ पहुंच जाएंगे और फिर यहीं से उनका काफिला दिल्ली निकल जाएगा।

हालांकि अभी प्रोटोकोल जारी हो गया है लेकिन पूरा विस्तृत कार्यक्रम सामने नहीं आया है। राष्ट्रपति के आगमन की खबर से उनके गांव में अलग ही माहौल नजर आ रहा है। इन सब के बीच राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गांव में कई तैयारियां की जा रही है। रंगाई पुताई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, आंगनवाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर की हालत भी सुधारी जा रही है।

Related posts

कोरोना वैक्सीन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी!

sushil kumar

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के दफ्तर पर सीबीआई का छापा

kumari ashu

रोड शो खत्म, शिव दर्शन को पहुंचे डिंपल के साथ अखिलेश

shipra saxena