Breaking News उत्तराखंड देश

पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरो पर, तारीख की घोषणा के बाद बजेगी रणभेरी

election2019 chunaav2 पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरो पर, तारीख की घोषणा के बाद बजेगी रणभेरी

उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में एक बार फिर रणभेरी बजने वाली है और तैरूारियों प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी ताल ठोक दी है। बताया जा रहा है कि इस बार उत्तराखंड का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है और इसमें कई प्रकार के लोगों का शामिल होना एक विशेष प्रकार के माहौल को जन्म देने वाला है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ.आशीष चौहान ने पंचायतीराज उत्तराखण्ड के शासनादेश के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों में स्थानों, प्रधान, प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की है।

उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा तथा 19 से 20 अगस्त तक आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्ति प्राप्त करना है। 21 से 22 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 24 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 26 अगस्त को आरक्षण प्रस्ताव पंचायत राज निदेशालय को भेजा जाएगा तथा 27 अगस्त को निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव शासन व राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जाना है।

प्रस्तावित आरक्षण के विरूद्ध कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज कार्यालय व जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण समय सारणी के अनुसार किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आरक्षित स्थानों और पदों को अंतिम रूप दिया जाएगा व सूची को जनसाधारण के अवलोकनार्थ हेतु संबंधित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील, जिला पंचायतराज अधिकारी व जिला कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी चस्पा की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट चौहान ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, तहसीलदारों व उप जिलाधिकारियों/ प्रशासकों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य अति महत्वपूर्ण होता है इसलिए अपने स्तर के कार्यो को समयबद्ध करना सुनिश्चित करें।

Related posts

परिवर्तन यात्रा के जरिए कांग्रेस पर भाजपा का वार

piyush shukla

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की

Trinath Mishra

सेक्स स्लेव बनाने वाले गुरू कीथ रेनियर को कोर्ट ने दी ऐसी सजा, मरते दम तक भुगतनी पड़ेगी जेल

Trinath Mishra