featured बिज़नेस

रेलवे का रंग-रूप बदलने की तैयारी, बदल जाएगा नीले रंग की ट्रेन का कलर

train रेलवे का रंग-रूप बदलने की तैयारी, बदल जाएगा नीले रंग की ट्रेन का कलर

नई दिल्ली। रेलयात्रियों को अच्छे सफर का एहसास कराने के लिए भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है। रेल मंत्रालय अब रेलवे का रंग-रूप बदलने की तैयारी कर रहा है। अभी तक जो ट्रेने नीले रंग में दिखती हैं अब वह गाढ़ा पीले और ब्राउन कलर में चलती हुई नज़र आएंगी। इसका पहला गवाह दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस बनेगी, जिसमें कुल 16 कोच हैं। बताया जा रहा है कि जून के आखिर तक ही इस ट्रेन का रंग पूरी तरह से बदल जाएगा। इस स्कीम के तहत कुल 30 हजार कोच को नए रंग से रंगा जाएगा।

 

train रेलवे का रंग-रूप बदलने की तैयारी, बदल जाएगा नीले रंग की ट्रेन का कलर

 

बता दें कि सिर्फ रंग ही नहीं बल्कि अब रेल में आरामदायक सीट और वैक्यूम बाथरुम के लिए भी रेलवे ने कदम बढ़ा दिए हैं। साथ ही यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए अब हर सीट पर मोबाइल चार्जर देने की तैयारी चल रही है। हालांकि, ये मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को ही नए रंगों में तब्दील किया जाएगा। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेनें अपने पहले ही लुक में दौड़ती नज़र आएंगी। सीनियर रेलवे अधिकारी के अनुसार, रेल मंत्री पीयूष गोयल से मंजूरी मिलने के बाद अब कोचों को रंगने का काम काफी जोरों से चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये करीब 2 दशक के बाद है जब भारतीय ट्रेनों का रंग बदल रहा है। इससे पहले गाढ़े लाल रंग से रेलवे नीले रंग की ओर बढ़ा था।

आपको बता दें कि रविवार को ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि यात्रियों का सफर सुहाना बनाने के लिए रेलवे कई बड़े कदम उठा रहा है। अब विमानन कंपनियों के साथ बराबरी करने के लिए रेलवे अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है और ट्रेनों में बायो टॉयलेट की जगह आधुनिक टॉयलेट लगाना इसी योजना बना रहा है। इसके लिए विमानों जैसे ट्रेनों में भी प्रायोगिक तौर पर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे. करीब 500 वैक्यूम बायो टॉयलेट का आर्डर दिया गया है।

Related posts

मुख्यसचिव का निर्देश, गांवों में कैम्प लगवाकर बनवाएं गोल्डन कार्ड

Shailendra Singh

Bihar: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का मचा कहर, छपरा के बाद वैशाली में हुई लोगों की मौत

Nitin Gupta

Share Market Closing: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,780 अंक पर थमा

Rahul