उत्तराखंड राज्य

प्रेमनगर से 90 प्रतिशत अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है

om prakash प्रेमनगर से 90 प्रतिशत अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है

देहरादून। मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।

om prakash प्रेमनगर से 90 प्रतिशत अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है

अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि देहरादून शहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य बदस्तूर जारी है। उन्होंने अतिक्रमण हटाओ टास्क फार्स को निर्देश दिये है कि मुख्य मार्गों के बाद शहर की गलियों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। ओमप्रकाश ने टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन लोगों के भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है, ऐसे लोगों की बातों को सुनते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमानुसार सम्पादित करें।

ओमप्रकाश ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उनके भवनों पर अतिक्रमण हटाने के निशान नियमानुसार नही लगाये गये है, तो ऐसे लोग टास्क फोर्स की न्यायिक समिति में तथ्यों के आधार पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि न्यायिक समिति द्वारा उनकी शिकायत का परीक्षण किया जायेगा। ओमप्रकाशन ने बताया कि टास्क फोर्स द्वारा देहरादून शहर में जिन स्थानों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सम्पादित की जा चुकी है। उन स्थानों पर टास्क फोर्स द्वारा री-सर्वे का कार्य भी सम्पादित किया जायेगा।

ओमप्रकाश ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा शिकायत की जा रही है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जा रहा है व चिन्हांकन के निशान भी मिटाये जा रहे है। ओमप्रकाशन ने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा लोगों की शिकायत पर ऐसे स्थानों पर भी री-सर्वे का कार्य किया जायेगा। यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण पुनः किया गया मिलता है, तो ऐसे अतिक्रमणों को उसी वक्त हटाया जायेगा व जिन लोगों द्वारा निशानों को मिटाया गया है, ऐसे लोगों के विरूद्ध भी टास्क फोर्स द्वारा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

सचिव एमडीडीए पी.सी.दुमका ने बताया कि आज शनिवार को अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स की चारो(04) जोन की टीमों द्वारा प्रेमनगर से अब तक लगभग 90 प्रतिशत अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है, शेष अतिक्रमणों को हटाने का कार्य बदस्तूर जारी है।

Related posts

मानव तस्करी के मामले में मेहंदी पाए गए दोषी, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

lucknow bureua

दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज की शुरुआत, कल से दौड़गी पिंक मेट्रो

Vijay Shrer

पीडीएफ और कांग्रेस के बीच रार के खत्म होने के नहीं दिखते आसार

piyush shukla