featured देश

बजट सत्र से पहले प्रणब मुखर्जी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

pranab बजट सत्र से पहले प्रणब मुखर्जी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

नई दिल्ली। बजट सत्र से एक दिन पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज परंपरा को निभाते हुए संसद भवन पहुंचे जहां पर उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने सेन्ट्रल हॉल में सभी को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और एक के बाद एक सरकार की उपलब्धियां गिनाई। अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा नोटबंदी जैसे फैसले की तारीफ की।

pranab बजट सत्र से पहले प्रणब मुखर्जी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण से संबंधित अहम बातें:

  •  MP ई अहमद की तबियत बिगड़ी, अस्पताल भेजा गया
  • 61 देशों को ई-वीजा के तहत लाया गया
  • 34 लाख पदों के लिए इंटरव्यू खत्म
  • आतंक को हराने के लिए दुनिया के साथ हैं
  • देश चार दशकों से आतंक से जूझ रहा है
  • जम्मू-कश्मीर प्रायोजित आतंक का शिकार
  • सरकार ने ओआरओपी की मांग पूरी की
  • देश में विदेशी निवेश का रिकार्ड इजाफा
  • GST पर 17 राज्यों ने अपनी रजामंदी दी
  • कालेधन के लिए सिंगापुर और मॉरीशस रुट बंद
  • भीम ऐप अंबेडकर को समर्पित
  • एक साथ केंद्र-राज्य चुनाव पर चर्चा को तैयार
  • 4 शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट मंजूर
  • सबसे पहले हमने एसआईटी बनाई
  • आतंकी अड्डे सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह
  • आधार पेमेंट जल्द शुरु होगा
  • आतंकवाद को मुहं तोड़ जवाब मिला
  • सेना के शौर्य पर हमें गर्व है
  • सरकार ने सफल सर्जिकल स्ट्राइक किया
  • बेनामी संपत्ति के खिलाफ कड़े कानून
  • कालेधन पर नोटबंदी का बड़ा फैसला
  • 47 से 75 GW बिजली पैदा करना लक्ष्य
  • हाइवे बनाने का काम तेजी से
  • 75,000 गांवों  में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन
  •  रेलवे योजनाओं के लिए 1.2 लाख करोड़ का फंड
  • सरकार ने ऊर्जा गंगा योजना शुरु की
  • अरुणाचल-मेघालय रेल लाइन से जुडे़ेंगे
  • हल्दिया गैस पाइप लाइन को हरी झंडी
  • पूर्वी भारत में सड़क रेल नेटवर्क पर जोर
  • लोगों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता
  • दिव्यांगों को 6 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
  • स्किल डेवलेपमेंट के कई प्रोग्राम चलाए गए
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नतीजे शानदार
  •  दिव्यांगों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 4% किया गया
  • छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख करोड़ दिए गए
  • UNI नंबर से कर्मचारियों को फायदा
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 % ब्याज तय
  • मैटरनिटी लीव 12 से बढ़ाकर 26 सप्ताह की गई
  • रोजगार बढ़ाने के लिए 6,000 करोड़ का बजट
  • PMKVY में 24 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग
  • पहली बार तीन महिला लड़ाकू पायलेट बनीं
  • सेना में महिलाओं को बराबरी का मौका
  • नारी शक्ति सरकार का लक्ष्य
  • 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई
  • किसान क्रेडिट कार्ड रुपे कार्ड में बदलेगा
  • इंद्रधनुष योजना से 55 लाख बच्चों को टीके से होगा लाभ
  • खरीद की पैदावार में 6 % की बढ़ोत्तरी
  • अच्छे मानसून किसान योजना से फायदा
  • रेल और आम बजट इस बार एक साथ
  • पीएम उज्जवला योजना से स्वच्छ ईंधन मिलेगा
  • 5 करोड़ घरों को गैस कनेक्शन दिया गया
  • 1 लाख बैंक मित्रों की नियुक्ति की गई
  • 26 करोड़ जनधन अकाउंट खोले गए
  • जनशक्ति को सरकार का सलाम
  • स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बन गया
  • मेरी सरकार जनशक्ति को सलाम करती है
  • सबका साथ सबका विकास सरकार का लक्ष्य

 

Related posts

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दीवाली

shipra saxena

विराट को आया गुस्सा, धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली करारी हार

lucknow bureua

छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा देगी पुलिस,जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh