Breaking News featured खेल

विराट को आया गुस्सा, धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली करारी हार

21 4 विराट को आया गुस्सा, धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली करारी हार

मुंबई। मुंबई और बेंगलोर के बीच में खेले गए आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई ने बेंगलोर को 46 रनों से हरा दिया है। इस मैच में हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली गुस्से से तमतमा गए। दरअसल इस मैच में कोहली ने नाबाद 92 रन बनाते हुए ओरेंज कैप अपने नाम कर ली है, लेकिन टीम की हार से वो टूट गए और उन्होंने गुस्से में लाल होते हुए ओरेंज कैप लेने से इनकार कर दिया।21 4 विराट को आया गुस्सा, धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली करारी हार

विराट की धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भले ही उनकी टीम हार गई हो, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल में इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अपने साथी सुरेश रैना को पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आईपीएल में विराट ने मंगलवार को 92 रन की पारी खेलने के बाद अपने 153 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं औसत 38 मैचों में उनके 4,619 रन पूरे हो गए हैं।

इन रनों में उनके 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। सुरेश रैना दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 163 मैचों में 33 की औसत से 4,558 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि रैना चोटिल होने के कारण इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली इस सीजन में अभी ऑरेंज कैप के हकदार बन चुके हैं। उनके सबसे ज्यादा 201 रन हैं। विराट कोहली की फॉर्म हमेशा अच्छी रहती है, मगर फिर उनके लिए साल 2016 का आईपीएल-9 सबसे अच्छा बिता था।

Related posts

बिहार टॉपर्स घोटाला: परीक्षा बोर्ड ने 19 स्कूलों के साथ 68 इंटर कॉलजों की मान्यता रद्द

piyush shukla

देश में रोल मॉडल बनकर उभरें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां : स्वाती सिंह

Shailendra Singh

इस तरह चैक करें हरियाणा ‘पुलिस महिला कांस्टेबल’ का रिजल्ट

Kalpana Chauhan