featured यूपी

छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा देगी पुलिस,जानिए क्या है मामला

ldki छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा देगी पुलिस,जानिए क्या है मामला

लखनऊ। कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन किस तरह जी का जंजाल बन सकता है,इसका ताजा उदाहरण प्रदेश की राजधानी में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

राजधानी के मड़ियांव स्थित सेंट एटोनी स्कूल में पढ़ने वाली 8 वीं की छात्रा को क्लास के वाट्सअप ग्रुप पर एक लड़के ने अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने की कोशिश की, आरोप है कि यह कोशिश कई बार आरोपित लड़के द्वारा की गयी। जिस लड़के पर इस तरह की हरकत करने का आरोप लगा है,वह उसी स्कूल में पढ़ने वाला बताया जा रहा है।

पीड़ित छात्रा की मां को जब इस बारे में जानकरी हुयी,तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। बताया जा रहा है कि पहले तो पुलिस ने कार्रवाई का अश्वासन दिया,लेकिन कार्रवाई के नाम पर पीड़ित परिवार को ही परेशान करने लगी।

कई दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया,तो पीड़ित छात्रा के परिजनों ने उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा.शुचिता चतुर्वेदी से लिखित शिकायत की। इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा.शुचिता चतुर्वेदी ने पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर से मुलाकात कर पूरे मसले पर चर्चा की। मामले की गंभीरता को समझते हुये पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने पीड़ित छात्रा व उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही उचित कार्रवाई करने की बात कही।

Related posts

लखनऊः कैबिनेट विस्तार पर सीएम योगी ने इस अंदाज में दी बधाई, कही ये खास बात

Shailendra Singh

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 18 घायल, 6 की मौत

Rani Naqvi

फतेहपुर: ललौली गांव की निगरानी समिति फेल, चल रहा लापरवाही का खेल

Shailendra Singh