Breaking News featured राज्य

प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र ने सीबीआई पर लगाया धमकी देकर जुर्म कबूल करवाने का आरोप

1510420448 1510301167 Pradyuman Juvenile IANS प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र ने सीबीआई पर लगाया धमकी देकर जुर्म कबूल करवाने का आरोप

गुरुग्राम। प्रद्युम्‍न मर्डर केस मामले में आरोपी 16 वर्षिय रयान स्कूल के 11वीं के छात्र ने सीबीआई पर ही उलटा आरोप लगा दिया है। आरोपी ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई ने ही उसे जुर्म कबूल करने के लिए कहा था, जिसके लिए सीबीआई ने मुझे धमकी दी। आरोपी ने कहा कि सीबीआई ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि जुर्म कबूल कर लो वरना तुम्हारे भाई को मार डालेंगे। आरोपी ने कहा कि वो अपने भाई से बहुत प्यार करता है और उसे मरता हुआ नहीं देख सकता, इसलिए मैंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने कहा कि जो जुर्म मैंने किया ही नहीं है उसे कबूल करने के लिए सीबीआई ने मुझे धमकी देते हुए दबाव बनाया। 1510420448 1510301167 Pradyuman Juvenile IANS प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र ने सीबीआई पर लगाया धमकी देकर जुर्म कबूल करवाने का आरोप

दरअसल केस की सुनवाई के दौरान जब आरोपी का काउंसिल और बयान लिया गया तो उसने उलटा सीबीआई पर ही जर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा दिया।बाल सुरक्षा अधिकारी ने जब एकांत में आरोपी से बात की तो आरोपी ने कहा कि सीबीआई ने उसका टॉचर किया है और धमकाया है। उसने प्रद्युम्‍न की हत्‍या नहीं की,आरोपी के बयान को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिकारी ने लिख लिया है, अब इस लिखित रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेजा जाएगा। वहीं जुवेनाइल कोर्ट में आरोपी छात्र की पेशी के बाद उसके पिता ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी के अफसरो ने उनके बेटे को काफी ज्यादा टॉर्चर किया।

आरोपी के पिता ने कहा कि सीबीआई ने उनके बेटे को जुर्म कबूल करवाने के लिए उलटा लटकाकर पीटा और मेरे बेटे को प्रताड़ित किया। आरोपी के पिता ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है और उस पर सीबीआई ने दबाव बनाया और मेरे बेटे ने जुर्म कबूल कर लिया।प्रद्युम्न मर्डर केस में आरोपी छात्र के पिता ने कहा कि स्कूल के पीटीएम में सभी टीचरों ने उनके बेटे की काफी तारीफ की थी, मेरा बेटा पढ़ने में काफी अच्छा है, उसकी मार्कशीट सारी कहानी बयां कर रही है। हालांकि सीबीआई ने आरोपी के इस पिता के आरोप से पूरी तरह से इनकार कर दिया है।

 

Related posts

अमेरिका में कच्चे तेल की घटती कीमत से जाने भारत को क्या होगा फायदा और नुकसान

Rani Naqvi

पेगासस मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गठित की 3 सदस्यीय समिति, 2 महीने के भीतर सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

Neetu Rajbhar

जब एक वोट से गिर गई थी अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार

mahesh yadav