Breaking News featured वायरल

एक कॉल पर समस्याओं का निपटारा करेगा ‘डाक विभाग’

manoj sinha एक कॉल पर समस्याओं का निपटारा करेगा 'डाक विभाग'

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में एक योजना की शुरुआत की जिसके चलते अब आपको डाक विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए इध-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और आपकी समस्याओं का समाधान सिर्फ एक फोन कॉल के जरिए होगा। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने ट्विटर के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, लोगों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन सेवा की शुरु की गई है फिलहाल अभी ये जानकारी तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में मिलेगी। जल्द ही इसका विस्तार अन्य भाषाओं में किया जाएगा।

 

अपने अगले ट्वीट में मनोज सिन्हा ने लिखा कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1924 की सुविधा सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी।

 

इस योजना का ऑफिस डाक विभाग में ही बनाया गया है और रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन आप इस हेल्पलाइन सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही इस हेल्पलाइन नंबर पर आप सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक फोन कर सकते हैं। यदि कोई शिकायतकर्ता इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करता है तो उसे 11 अंको का एक टिकट नंबर दिया जाएगा, जिसके द्वारा वो अपनी शिकायत की स्थिति को आसानी से जान सकेगा। इसके साथ ही अगर एक कार्य दिवस के अंदर आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चीफ पोस्ट मास्टर जनरल को पूरे विवरण के साथ इसका कारण बताना होगा।

बता दें, शिकायते मिलने के मामले में भारतीय डाक विभाग 8वें नंबर पर है। कुछ समय पहले ट्विटर पर शुरू की गई शिकायत सर्विस पर डाक विभाग के पास रोजाना 100 शिकायतें आ रही थीं और इसी को देखते हुए विभाग ने अलग हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला किया।

Related posts

राम मंदिर को लेकर ये क्या कह गए मोहन भागवत

Rani Naqvi

2 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

प्रथम नवरात्र चंडी देवी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, अपनी मुराद लेकर माँ चंडी के दर्शन करने पहुंचे

Rani Naqvi