featured बिहार

गरीब डाटा खाएगा या आटा : लालू यादव

Lalu yadav गरीब डाटा खाएगा या आटा : लालू यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा ‘रिलायंस जियो’ की सेवाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा है। लालू ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा।”

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने ‘वॉयस कॉल’ के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या पर भी ट्वीट किया, “यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है। लगे हाथ यह भी बता दो, कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?”

उल्लेखनीय है कि पहले सोशल मीडिया से दूर रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए फेसबुक और ट्विटर का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

Related posts

संस्‍कृत शब्‍दों पर शोधपरक किताब का हुआ लोकार्पण, भागवत बोले- धर्म हमारे लिए सिर्फ ‘रिलिजन’ बनकर रह गया

Trinath Mishra

ईवीएम चोर के हवाले से चंद्रबाबू नायडू ने दे डाला यह बयान

bharatkhabar

UP: गर्भवती महिलाओं के वैक्‍सीनेशन के लिए सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश  

Shailendra Singh