featured देश

तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी की वियतनाम यात्रा

12 तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी की वियतनाम यात्रा

हनोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दायी कुआंग से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेसिडेंसियल पैलेस में त्रान दायी कुआंग से मुलाकात की। भारत-वियतनाम संबंध के लिए एक मजबूत कदम।”

12

इससे पहले दिन में मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन शुआन फुक के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देते हुए 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। गुएन की मेजबानी में एक भोज के बाद मोदी ने कुआन सू पगोडा का दौरा किया, जिसे यहां राजदूत पगोडा के नाम से भी जाना जाता है।

इसके बाद उन्होंने वियतनाम नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष गुएन थी किम गान से मुलाकात की। बीते 15 वर्षो के दौरान यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय वियतनाम दौरा है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2001 में वियतनाम की यात्रा की थी।

Related posts

अब “काम बोलता है” नहीं बल्कि ये होगा समाजवादी पार्टी का स्लोगन

shipra saxena

बृजेश पाठक का अखिलेश पर तंज, कहा- पोटली में धोखा भरकर लाए, जनता साइकिल पंचर कर देगी

Saurabh

भाजपा नेता की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर निलंबित, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

mahesh yadav