Breaking News featured देश

दिल्ली NCR में दिवाली से पहले प्रदूषण की दस्तक, आनंद बिहार प्रदूषण का मीटर उपर

प्रदूषण

सरकार प्रदूषण को लेकर पहले ही काफी चिंतित हैं. इसी को देखते हुए इस बार दिवाली पर पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया हैं. ताकि दिवाली पर प्रदूषण को फैलने से रोका जा सके लेकिन दीवाली से पहले प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ हैं. दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ स्थिति में पहुंच गया हैं.

दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की चादर

पूरे NCR में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पर पीएम 2.5 का लेवल बेहद खराब से गंभीर पर भी पहुंच गया हैं. दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की चादर छाई हुई है. आईटीओ पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में पीएम 2.5 का लेवल 402, जो गंभीर कैटेगरी में आता हैं.

दिल्ली NCR के अलग अलग हिस्सों में बढ़ा प्रदूषण

इसी तरह से, पीएम 2.5 का लेवल जेएलएन स्टेडियम में 347 पर, सोनिया विहार में 398, आरके पुरम में 363, वजीरपुर में 378 और आनंद विहार में 427 पर हैं. हरियाणा के टेरी ग्राम, गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक पर पीएम 2.5 का स्तर 319 और गुरुग्राम के विकास सदन में 350 हैं. वहीं, फरीदाबाद सेक्टर 11 में पीएम 2.5 का लेवल 319 और न्यू इंडस्ट्रियस टाउन में प्रदूषण का स्तर 359 पर हैं.

गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ा

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-1 में PM 2.5 का लेवल 372, जबकि सेक्टर 125 में 300 पर हैं. हालांकि, नोएडा की तुलना में गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब लग रही हैं. गाजियाबाद के लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक पर PM 2.5 का लेवल 425 जबकि इंदिरापुरम में 416 हैं.

प्रदूषण को लेकर चिंता में NGT, जारी किए ये आदेश

Related posts

उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी बने मुख्यमंत्री , मंत्रिमंडल में इन मंत्रियों को मिली जगह , ली शपथ

Rahul

चित्रकूट के पास ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन लोगों की मौत,रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा

Breaking News

अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर निशाना- पीएम मोदी कबीर को पढ़ लेते तो भेदभाव का रास्ता नहीं अपनाते

Ankit Tripathi