Breaking News featured देश

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,684 नए मामले आए सामने, कुल मामले 87.73 लाख

कोरोना

कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप लगातार बना हुआ हैं. इस बीच आज देश में दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा हैं. हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं, जो कि एक राहत की बात हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में कोरोना के 44 हजार 684 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87.73 लाख हो गई हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 520 की मौत हो गई हैं. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 29 हजार 188 हो गई हैं.

47 हजार 992 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47 हजार 992 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 81 लाख 63 हजार 572 हो गई हैं. कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या 5 लाख से नीचे आ गई हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 80 हजार 719 रह गई हैं यानी 4 लाख 80 हजार 719 मरीजों का अभी इलाज चल रहा हैं.

Related posts

क्या भारत नीति में बदलाव करके कर सकता है पाक पर न्यूक्लियर अटैक?

shipra saxena

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी: महापौर

Shailendra Singh

दोहरे बुर्किना फासो हमले में 35 नागरिकों की मौत, दर्जनों घायल

Trinath Mishra