featured यूपी

गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया हमला, 3 आरोपियों को भीड़ ने छुड़ाया : मुजफ्फरनगर

COW गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया हमला, 3 आरोपियों को भीड़ ने छुड़ाया : मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हंगामें थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में गोकशी को लेकर हंगामा हो गया ,इस हंगामे की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों लोगों को छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर ही हमला कर दिया। जमा हुई भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव किया और गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश भी की,जिसके बाद भड़की भीड़ को काबू करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

COW गोकशी रोकने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया हमला, 3 आरोपियों को भीड़ ने छुड़ाया : मुजफ्फरनगर

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में गोकशी हो रही है,जिसके बाद पुलिस ने वहां पर छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था,तीनों पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाने के लिए गांव के भीड़ जुट गई और पुलिस के ऊपर पथराव किया और पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की और भड़की भीड़ ने तीनों आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया,हंगामें के बाद इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस अधीकक्षक प्रबल सिंह ने कहा की हमें सूचना मिली थी की तलहेड़ी बुजुर्ग गांव के एक मकान में गोकशी की जा रही है,सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी,फायरिंग से बचने के लिए पुलिस ने बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाई और इसके बाद पुलिस ने घर को चारों ओर से घेरा और दो लोगों को मौके से धर दबोचा। एक आरोपि मौका पाकर जंगल में भाग गया,पुलिस ने मौके से 15 किलों मांस,मांस काटने के उपकरण ,एक चाकू और तमंचा भी बरामद किया है। मांस की जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए है,गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड: 2022 के चुनावी रण को लेकर AAP ने कसी कमर, सैंकड़ो लोग हुए पार्टी में शामिल

Aman Sharma

देश को चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ युद्ध के लिए तैयार रहना होगा: सेना प्रमुख रावत

piyush shukla

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में ₹105.84 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

Neetu Rajbhar