featured

पूर्व सैनिक के परिवार को हिरासत में लेने की हो जांच : रॉबर्ड वाड्रा

robert पूर्व सैनिक के परिवार को हिरासत में लेने की हो जांच : रॉबर्ड वाड्रा

नई दिल्ली। बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिक रामकिशन गरेवाल के जहर खाकर आत्महत्या करने के बाद से सियासत का खेल कुछ इस कदर शुरू हुआ जो खतम होने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व सैनिक रामकिशन ओरओपी पर सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से सहमत नहीं थे और इसलिए वो सोमवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा ने भी फेसबुक के माध्यम से सैनिकों की सुरक्षा को लेकर अपनी बात कही। वाड्रा ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा कि ‘हमें अपने सैनिकों का ध्यान रखने की जरूरत है.’ जिनकी वजह से हम सेफ फील करते हैं। उन्होंने रामकिशन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को हमारे सैनिकों के लिए कुछ करना चाहिए। इसके साथ ही वाड्रा ने रामकिशन के परिवार के लोगों को हिरासत में लेने और अंतिम संस्कार करने से रोके जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

Related posts

गाजिपुर बाॅर्डर पर नेताओं का पहुंचना शुरु, टिकैत के गांव से पानी और मठ्ठा लेकर पहुंचे लोग

Aman Sharma

काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 2 आतंकी ढेर

Rani Naqvi

लखनऊ मेयर ने किया वैक्‍सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण, लोगों से की अहम अपील

Shailendra Singh