featured देश राज्य

पुलिस ने सात माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया

encounter

मुंबई। गढ़चिरौली में नक्सलियों के चल रहे ऐन पीएलजीए सप्ताह के दौरान पुलिस ने माओवादी (नक्सल) विरोधी अभियान चलाकर बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सात माओवादियों को मार गिराया। इसमें पांच महिला व दो पुरुष का समावेश है। पुलिस और माओवादियों को खोजने में लगी हुई है।

 encounter
encounter

बता दें कि गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि माओवादियों द्वारा ऐन पीएलजीए सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी आयोजन के दौरान पुलिस ने माओवादी विरोधी अभियान चलाकर बुधवार की सुबह एक मुठभेड़ में में सात माओवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस अन्य माओवादियों को खोजने में जोर-शोर से लगी हुई है। गढ़चिरौली के सिरोंचा तहसील के झिंगानूर उप पुलिस थाना अंतर्गत जंगल में माओवादियों के शिविर चलने की जानकारी पुलिस को मिली थी।

वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस का सी-60 पथक सुबह-सुबह जंगल में मोर्चा लेने पहुंच गया। माओवादियों को जैसे भनक लगी की पुलिस आ चुकी है, वैसे ही उसने पुलिस बल पर निशाना साधते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया। माओवादियों की गोलीबारी का जवाब पुलिस ने गोलीबारी से ही दिया और पुलिस ने सात माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

Related posts

रक्षा मंत्रालय ने एमब्रेयर विमान कंपनी को किया तलब

shipra saxena

सीएम योगी का 1 करोड़ युवाओं को स्‍मार्टफोन देने का ऐलान, प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा भत्‍ता

Shailendra Singh

उत्तराखंड: महिला संगठन ने दिया स्वच्छता का संदेश

Breaking News