featured देश यूपी राज्य

आगरा: संजलि हत्याकांड में पुलिस का दावा, रिश्तेदारों ने दिया था घटना को अंजाम

hhghhgfh आगरा: संजलि हत्याकांड में पुलिस का दावा, रिश्तेदारों ने दिया था घटना को अंजाम

नई दिल्ली: यूपी में अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। अपराधियों को न ही पुलिस का डर है न ही कानून का खौफ। दो दिनों पहले एक हत्याकांड में आगरा पुलिस ने छात्रा संजलि हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में दसवीं की छात्रा संजलि को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया था.

आगरा: संजलि हत्याकांड में पुलिस का दावा, रिश्तेदारों ने दिया था घटना को अंजाम
आगरा: संजलि हत्याकांड में पुलिस का दावा, रिश्तेदारों ने दिया था घटना को अंजाम

इलाज के दौरान छात्रा की  मौत

इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई थी। फिर उस लडकी को आनन फानन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. संजलि को जिंदा जलाने के मामले को सुलझा लेने का दावा करते हुए पुलिस ने कहा है कि उसके चचेरे भाई ने ही कथित तौर पर उसे आग लगायी थी.

दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जांच में पाया गया कि मामले का मुख्य आरोपी लड़की का चचेरा भाई योगेश था. योगेश के अलावा उसके कुछ रिश्तेदारों की भी इस हत्याकांड में संलिप्तता थी. घटना को अंजाम किसी और ने नही बल्कि संजलि के ताऊ के बेटे योगेश ने ही दिया था. इस वारदात में उसके साथ ममेरा भाई विजय और उसकी बहन का देवर आकाश भी शामिल था. विजय और आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि योगेश ने पहले ही आत्महत्या कर चुका है.

सबूत के तौर पर मिला लाइटर

इतना ही नहीं वारदात में उपयोग हुई बाइकें भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं. पुलिस के मुताबिक, छात्रा संजलि को जिस जगह पर जलाया गया वहां पुलिस को पहला सबूत लाइटर मिला. इस लाइटर के जरिये जांच आगे बढ़ी. इस लाइटर पर आरोपियों के फिंगर प्रिंट मिले.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान योगेश के रिश्तेदार विजय और आकाश का नाम भी आरोपी के तौर पर सामने आया. योगेश पहले ही खुदकुशी कर चुका है. विजय, योगेश के मामा का बेटा है जबकि आकाश, विजय का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

छात्रा की मौत के बाद पुलिस की टीम योगेश के घर की तलाशी लेने पहुंची तो उन्हें एक पत्र मिला. इसके बाद साफ हो गया कि योगेश की इस मामले में भूमिका संदिग्ध है. जिस जगह पर छात्रा को जलाया गया उससे ठीक 100 मीटर की ही दूरी पर 23 नवंबर को उसके पिता हरेंद्र पर भी हमला हुआ था.

Related posts

पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने तय की नई योजना

Vijay Shrer

सिद्धार्थनगर में दर्जनों ट्यूबेल झेल रहे विभागीय उदासीनता का दश, महीनों से पड़े हैं बंद

Rani Naqvi

दक्षिण भारत में पर्यटन को बढ़ावा के लिए आज से बैंगलोर में दो दिन का सम्मेलन

Rani Naqvi