featured यूपी राज्य

उप्रः किसानों ने पकड़वाया नकली खाद का जखीरा, धोखाधड़ी कर किया जा रहा था कारोबार

किसानों ने पकड़वाया नकली खाद का जखीरा, धोखाधड़ी कर किया जा रहा था कारोबार

हरदोई। कछौना थानाक्षेत्र में बालाजी किसान सेवा केंद्र व फार्माट कंपनी की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर नकली खाद का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी सण्डीला से की थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी सण्डीला उदय भान सिंह ने दुकान पर छापा डाला। नकली खाद दुकानदार पिकअप से मौके से हटा रहा था। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये पिकअप को पकड़ लिया। जबकि दुकानदार भाग निकला पिकअप से 57 बोरी नकली खाद बरामद हुयी।किसानों की सजगता से पकड़ा गया मामला।

 

किसानों ने पकड़वाया नकली खाद का जखीरा, धोखाधड़ी कर किया जा रहा था कारोबार
किसानों ने पकड़वाया नकली खाद का जखीरा, धोखाधड़ी कर किया जा रहा था कारोबार

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशः हरदोई में दबंग युवकों ने लड़की से की छेड़छाड़ विरोध करने पर फाड़े कपड़े

एक प्राइवेट कंपनी फर्जी फार्माट गांव-गांव जाकर भोले भाले किसानों से एक निर्धारित शुल्क लेकर कार्ड जारी करती है। उसमें संबंधित दुकान से खाद उठाने की बात करती है। जहां पर दुकानदार किसानों को खाद देने लगा। किसान ने जब खेतों में खाद डालने की तैयारी शुरू की। तब खाद की गुणवत्ता काफी खराब निकली। खाद पूरा काला रंग छोड़ने लगी। जागरूक किसानों को दिखायी तब उन्हें अपने आपको ठगे जाने का पता चला। जिस पर सैकड़ों किसान बृहस्पतिवार की सुबह दुकान पर पहुंच गये।किसानों ने दुकानदार से खाद के बारे पूछा जिस पर वह असहज महसूस करता दिखा तो किसानों ने इसकी शिकायत की।

बता दें कि दुकानदार के टाल-मटोल करने से किसानों और कोई स्पष्ट बात नहीं बतानेपर शक हुआ था। जिस पर आक्रोशित किसान दिनेश वर्मा, गया प्रसाद, अशोक, रामदयाल, शम्भू,दीनदयाल आदि सैकड़ों किसानों ने पूरे मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी सण्डीला से की।एसडीएम ने अपनी टीम के साथ दुकान पर छापा डाला।उन्होंने किसानों के बयान लिये। मौके से बरामद पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। पूरे मामले का प्रकरण जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने मौके पर निरीक्षण कर खाद का सैंपल लेकर जांच के बाद दोषी दुकानदार व कंपनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात कही।

आशीष सिंह

Related posts

यूपी में किसान आंदोलन का हुआ विस्तार, तीन दर्जन संगठनों ने बनाई ये रणनीति

Aditya Mishra

PUNJAB : मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी से कुछ ही दूरी पर मिला बम, मौके पर पहुंची टीम

Rahul

पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव में चलेगा राहुल का जादू

Vijay Shrer