Breaking News featured देश राजस्थान

पुलिस ने सरपंचपति से मारपीट कर सड़क पर फेंका, पीड़ित ने लगाया पैसें मांगने का आरोप

9b270a79 9c91 42a9 a0ca ef7205d987f9 पुलिस ने सरपंचपति से मारपीट कर सड़क पर फेंका, पीड़ित ने लगाया पैसें मांगने का आरोप

रावतभाटा से मनीषा रावल की रिपोर्ट

 

जयपुर। देश में आए दिन पुलिस की बर्बाता सामने आती रहती है। पुलिस द्वारा आम आदमी की बात को सुना तक नहीं जाता है। अगर कोई ये पूछ लें कि हमारी समस्या का निस्तारण क्यों नहीं किया जा रहा है। तो इतने में पुलिस आग बबूला होकर शिकायतकर्ता पर हावी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चित्तोड़ जिले के बेगूं विधानसभा से आया है, जहां एक युवक पुलिस दंबगई का शिकार हो गया। जिसके चलते पीड़ित की हालत नाजुक है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि लगातार देश में पुलिस की दबंगई के किस्से बढ़ते ही जा रहे हैं। इनमें कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। पुलिस की बर्बाता एक ऐसा ही एक मामला चित्तोड़ जिले के बेंगू विधानसभा क्षेत्र से आया है। जहां अपनी दबंग छवी से मशहूर विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी का चुनावी क्षेत्र है। इस क्षेत्र के गांव रायता में सरपंचपति हेमराज धाकड़ के साथ आधी रात को पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिससे पीड़ित के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की हालत नाजुक देख उसे गंभीर अवस्था में भिलवाड़ा रैफर कर दिया गया है। जहां डाॅक्टरों ने आॅपरेशन को कह दिया है। घटना के बाद सरपंच निर्मला धाकड़ और पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ अन्य प्रतिनिधियों के साथ एसपी दीपक भार्गव से मिलें और पूरी घटना को विस्तार में बताया।

सरपंच निर्मला धाकड़ ने बताया कि पारसोली थाने के प्रभारी संजय गुर्जर, दुर्गेस और अन्य पुलिस वालों पर अपने पति को आधी रात उठा ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित हेमराज ने बताया कि पुलिस वाले आए और मुझे गाड़ी में उठाकर ले गए। इतना ही नहीं पूरे रास्ते मेरे साथ मारपीट की और किसी के द्वारा घर से पैसे लेकर आने को कहा। तो पीड़ित ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है जिसके बाद मेरी जमकर पिटाई की और बाद में रास्ते में फेंककर चले गए। पूरी बात सुनने के बाद एसपी भार्गव ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जानिए- कब और किन पर लाया गया महाभियोग प्रस्ताव, अब निशाने पर सीजेआई दीपक मिश्रा

piyush shukla

चलते चलते भीड़ के सामने गिर पड़ी काजोल, बॉडीगार्ड ने किया ऐसा

mohini kushwaha

खुलासा: हरियाणा सरकार ने एक गीता 38 हजार की खरीदी, चौटाला ने कसा तंज

Breaking News