Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

केशव गुर्जर के भाईयों को पुलिस ने दबोचा, गणतंत्र दिवस पर देने वाले थे इस बड़ी घटना को अंजाम

WhatsApp Image 2021 01 23 at 2.03.40 PM केशव गुर्जर के भाईयों को पुलिस ने दबोचा, गणतंत्र दिवस पर देने वाले थे इस बड़ी घटना को अंजाम

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की साजिश रचने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी दस्यु केशव का सगा छोटा भाई है और तीन बदमाश उसके मौसेरे भाई बताए गए हैं।चारों बदमाश 26 जनवरी को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या के साथ अन्य वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। चारों बदमाशों को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धौलपुर पुलिस ने राजाखेड़ा इलाके से घेराबंदी कर दबोच लिया है। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। जिनसे बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं।

गणतंत्र दिवस पर देने वाले थे बड़ी घटना को अंजाम-

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 जनवरी की रात्रि को पकड़े गए सभी बदमाश जिले में बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे। जिसमें बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की भी साजिश थी। 1 लाख का इनामी डकैत केशव पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए केशव का छोटा भाई और उसके तीनों मौसेरे भाइयों के द्वारा बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की प्लानिंग की गई। जिसका पता पुलिस की साइबर टीम के द्वारा लगाए जाने के बाद सभी बदमाशों को लोकेशन के आधार पर राजाखेड़ा इलाके से धर दबोचा। एसपी ने बताया कि विगत दिवस दस्यु केशव गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस के द्वारा दिन-रात लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से बदमाशों में दहशत है। इसी क्रम में 21 जनवरी 2021 की देर रात्रि को पुलिस को दस्यु केशव के प्यारे का पुरा थाना राजाखेड़ा में साजिश कर्ताओं के बीच आने की सूचना मिली थी।

विधायक की हत्या के चार साजिश कर्ता गिरफ्तार-

पुलिस ने साइबर टीम के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की साजिश रचने वाले चार साजिश कर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि दस्यु केशव के पीछे पुलिस द्वारा हाथ धोकर पड़ने का कारण बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मानते हुए उनकी हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। जिससे उसके ऊपर से पुलिस का दबाव कुछ हद तक कम हो सके। एसपी ने बताया चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछा शुरू कर दी है। अनुसंधान के दौरान बड़ी वारदातों के राजफाश हो सकते हैं।

Related posts

मीडिया से बातचीत कर नीतीश ने बताया महागठबंधन तोड़ने का मकसद

piyush shukla

Fuel Price Hike: पिछले 9 दिन में आठवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी हैं कीमतें

Rahul

राज्य मंत्री पंडित सुनिल भराला ने लव जिहाद कानून को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कूराफातीयो को अब मिलेगी कड़ी सजा

Trinath Mishra