featured देश राज्य

तेलंगाना के नालगोंडा में हुए प्रणय ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

ISI कनेक्शन तेलंगाना के नालगोंडा में हुए प्रणय ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली। तेलंगाना के नालगोंडा में हुए प्रणय ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में लड़की के पिता मारुति राव उसके अंकल श्रवण समेत सात लोग शामिल है। जांच में यह सामने आया है कि मारुति राव ने प्रणय को मारने के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। यही नहीं, इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पांड्या का भी कनेक्शन सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अब्दुल बारी को गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या के मर्डर के मामले में सीबीआई ने अरेस्ट किया था। लेकिन बाद में उसे बरी कर दिया गया।

ISI कनेक्शन तेलंगाना के नालगोंडा में हुए प्रणय ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं तार

बारी, नालगोंडा के आईएसआई संदिग्ध असगर अली के गैंग का भी सदस्य रहा है। असगर और बारी दोनों 2003 में पांड्या के मर्डर केस में अरेस्ट किए जा चुके हैं। हालांकि, मर्डर केस में बारी को तो रिहा कर दिया गया, लेकिन असगर के खिलाफ अभी ट्रायल चल रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक उसके तार आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि प्रणय की पत्नी अमृता वार्षिणी के पिता टी. मूर्ति राव ने बारी को अपने दामाद प्रणय की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। बारी ने इसके लिए बिहार के हमलावरों को पैसा दिया था। इस केस में स्थानीय कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम को भी हिरासत में लिया है।

एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी

वहीं अधिकारियों ने बताया कि मूर्ति राव ने करीम के जरिए ही बारी से संपर्क किया था और एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। वह 50 लाख की रकम दे भी चुके थे। गौरतलब है कि 23 साल के प्रणय की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। वह अपनी गर्भवती पत्नी और मां के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकल रहे थे। जब सबके सामने ही एक हमलावर ने पीछे से उन पर हमला कर मार डाला। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दलित समुदाय से आने वाले प्रणय ने अमृता के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। अमृता ने इस मामले में अपने पिता टी. मूर्ति राव और चाचा टी. श्रवण पर ही पति को मारने का आरोप लगाया था।

अमृता ने टीआरएस विधायक वीरेशम पर भी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया था

अमृता ने टीआरएस विधायक वीरेशम पर भी हत्याकांड में शामिल रहने का आरोप लगाया था, हालांकि पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने मिरयालागुडा शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद करीम का नाम भी शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Related posts

OYO OFFER: क्रिसमस और नए साल के मौके पर OYO ने बुकिंग पर दी 60 प्रतिशत छूट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Rahul

उर्मिला मातोंडकर का कंगना रनौत पर हमला, कहा- क्या तुम हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?

Shagun Kochhar

अर्नब गोस्‍वामी को बॉम्‍बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने निचली अदालत में जाने को कहा

Samar Khan