Breaking News देश

लोकसभा में पीएम का रौद्र रूप, कांग्रेस के बहाने गांधी परिवार को लिया आड़े हाथ

DVagNWTWkAAhEPW लोकसभा में पीएम का रौद्र रूप, कांग्रेस के बहाने गांधी परिवार को लिया आड़े हाथ

नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण को लेकर उठे विरोध के सुर पर पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने विचार रखे। इस दौरान विपक्ष और आंध्र प्रदेश मुद्दे पर सरकार के सहयोगी दल टीडीपी ने जमकर हंगामा किया। इसी हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण का सम्मान होना चाहिए और सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम ने लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और नेहरू-गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया। पीएम ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभाजन को लेकर कहा कि जब अटल जी ने तीन राज्यों का निर्माण किया था तो कोई विरोध नहीं हुआ था।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आम चुनावों को देखते हुए आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग कर दिया। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बिना सोचे समझे आंध्र प्रदेश के दो भाग कर दिए। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश का विभाजन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पाप को देश भुगत रहा है। कांग्रेस ने बंटवारा करते समय एक बार भी नहीं सोचा। मंगलवार को संसद में बशीर बद्र की शायरी सुनाते हुए सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथ लेते हुए पीएम ने कहा कि आप बशीर जी की शायरी की शुरुआती पंक्ति को पढ़ लेते, जिसमें लिखा है कि सच बोलने का जी तो करता है, लेकिन हौसला नहीं जुटा पाता।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने मां भारती के टूकड़े कर दिए। आपके पापों की सजा देश भुगतता रहा, लेकिन फिर भी ये देश आपके साथ खड़ा रहा। पीएम ने कहा कि जब हम छोटे थे तो रेडियो पर और बड़े होने के बाद टेलीविजन पर कांग्रेस की वाहवाही सुनते थे। आप लोगों ने न्यायापालिका में अपनी मर्जी चलाकर भर्ती की। पीएम ने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने एक ही परिवार की पूजा की और उसी का धुन देश में बजाई। पीएम ने कहा कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस ने देश के लिए सही नीति बनाई, लेकिन उसका सही से इस्तेमाल नहीं किया। DVagNWTWkAAhEPW लोकसभा में पीएम का रौद्र रूप, कांग्रेस के बहाने गांधी परिवार को लिया आड़े हाथ

पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस में अहंकारी और नसमझी भरी पड़ी है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि देश का जन्म 15 अगस्त 1947 को हुआ है। कांग्रेस ने देश की तरक्की पर ध्यान नहीं दिया। बार-बार लोकतंत्र को नेहरू की देने बताने वाले बयान पर पीएम ने कहा कि लोकतंत्र नेहरू की देन है इस पर आश्चर्य होता है क्योंकि भारत में तो लिच्छवी सम्राज्य के समय से ही लोकतंत्र विद्यमान है। टीडीपी सांसदों की तरफ से हो रहे विरोध को लेकर पीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने दलित नेता एनटी रामाराव का अपमान किया था। रामराव ने इसी अपमान को लेकर तेलुगू देशम पार्टी का गठन किया था। पीएम के इस वकतव्य के बाद टीडीपी सांसद शांत हो गए।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को देश में ठहरने नहीं दिया। जो लोग औरंगजेब और शाहजहां की बात करते हैं उनके मुख से लोकतंत्र शब्द शौभा नहीं देता। कांग्रेस ने अनेक बार धारा 356 का दुरुपयोग किया। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि आपके एक नेता ने कैबिनेट के फैसले को भरी सभा में फाड़ दिया था। उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव था या फिर ताजपोशी। शाहनवाज पूनावाला का नाम लिए बगैरे पीएम ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए एक युवा की आवाज दबाई गई। पीएम मोदी ने सरदार पटेल को लेकर कहा कि अगर सही तरह से निर्णय होता तो आज देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते और कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा होता।

पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने पकौड़ा वाले बयान को लेकर कहा कि स्वकारोबार को रोजगार नहीं मानोगे क्या? पीएम ने सरकार का बखान करते हुए कहा कि बिजली के लिए चार चरणों में काम हो रहा है। हमने बिजली उत्तपादन को बढाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि एलईडी की वजह से मध्यम वर्ग का पैसा बचा। पीएम ने कहा कि मैंने कई बेईमानों और बिचौलियों की नौकरी खत्म की। नौजवान नौकरी की भीख मांगने वालों में से नहीं है। पीएम ने कहा कि सरकारी पैसों को बिचौलिए खाते थे और कांग्रेस को इसी बात का दुख है कि हमने बिचौलियों को खत्म कर दिया। पीएम ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर राजनीति कर रहा है।

 

 

Related posts

Raju Srivastava Funeral: पंचतत्व में विलीन में हुए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

Rahul

असम में प्रियंका गांधी का दिखा अनोखा अंदाज, चाय बागान में माथे पर लगाई टोकरी, पत्तियां भी तोड़ी

Saurabh

महज 1 रूपये में साल्वे ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

piyush shukla