featured देश

पाकिस्तान के हुक्मरान सुन लें, जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा : मोदी

Modi ji 2 पाकिस्तान के हुक्मरान सुन लें, जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा : मोदी

कालीकट। उरी आतंकी हमले के बाद सख्त कदम के संकेते देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोझिकोड में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक में पहुंचे हैं।

  • 21वी सदीं में हमारा संकल्प, देश हो गरीबी मुक्त, भेदभाव से मुक्त और समानता से युक्त
  • गरीबी खत्म करने के दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं, केरल की जनता साथ दे और देश को आगे बढ़ाए
  • भारत पूरे दुनिया से पाकिस्तान को अलग थलग करने मे सफल रहा है और हम करते रहेंगे
  • पाकिस्तान के हुक्मरान सुन लें हमारे 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा
  • आओ पाकिस्तान हम लड़ाई को तैयार हैं पर गरीबी खत्म करने की, आओ देखते हैं कौन जीतता है
  • भारत दुनिया को साफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद
  • पाकिस्तान की जनता पूछे, दोनो की आजादी एक साथ हुई पर भारत से पाकिस्तान इतना पीछे क्यो
  • सिंध, बलूचिस्तान तो आपसे संभलता नही है जो आपके पास है, और बात करते हैं कश्मीर लेने की
  • आज के पड़ोसी देश के हुक्मरान आतंकियो के लिखे भाषण पढ़ते हैं
  • पड़ोसी देश के नेता कहते थे हजार साल लड़ेगे, काल की भीतर कहां खो गए, नजर नहीं आते है
  • पड़ोसी देश, भारत को तबाह करने का प्रयास करता रहता है
  • हाल में 17 बार आतंकी घटना हुई जिसका सेना ने कड़ा मुकाबला किया, सैनिकों को सलाम
  • आतंकवादी कान खोल कर सुने, यह देश इस घटना को कभी भूलेगा नहीं
  • पूरे देश में आक्रोश का माहौल, पड़ोसी देश के आतंकियों ने जवानों को मारा
  • आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, हिन्दुस्तान आतंकवाद को परास्त कर के रहेगा
  • दुनिया में कहीं भी आतंकवाद की खबर आए, उसका संबंध मात्र एक ही देश से पाया जाता है
  • पूरा विश्व आतंकवाद के लिए एक ही देश को मानता है जिम्मेदार
  • एशिया की प्रगति के लिए सभी देश हैं प्रयासरत, पर एक देश है जो एशिया की प्रगति नहीं चाहता
  • केरल में हिंदुस्तान का नं 1 राज्य बनने की शक्ति है इसके लिए भाजपा हमेशा तैयार और प्रयासरत है
  • भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा, यहां भाजपा सरकार बनाएगी।
  • केरल भरतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत के लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणाश्रोत हैं।
  • गरीबाें के लिए मैं हमेशा समर्पित हूं, उनका उत्थान ही प्रमुख उद्देश्य है।
  • पूरे विश्व में जहां जाता हूं वहां केरल के लोगों की तारीफ सुनकर गौरव महसूस करता हूं।
  • केरल के लोगों, साधुओं और भिन्न भिन्न परंपराओं का ही परिणाम है, केरल के व्यक्ति को हर कोई सम्मान से देखता है

 

Related posts

प्रदेश में आधी रात के बाद सात एडीजी के तबादले

sushil kumar

राफेल डील: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा बताएं ‘कैसे किया सौदा,

mahesh yadav

लाल किले से पीएम ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को पता लगी हमारी ताकत’

Pradeep sharma