featured पर्यटन यूपी

महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर बहराइच में भव्य कार्यक्रम होगा। इसकी जानकारी राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर 16 फरवरी को पूरे प्रदेश में बड़े आयोजन करेगी। उनकी कर्मभूमि बहराइच के साथ-साथ प्रदेश भर में इसका आयोजिन करने की तैयारी है।

WhatsApp Image 2021 02 07 at 2.56.07 PM महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
फाइल फोटो

पीएम मोदी की रहेगी डिजिटल मौजूदगी
उनकी कर्मभूमि चित्तौरा में एक भव्य स्मारक बनना है, इसके साथ ही बड़ी प्रतिमा भी लगेगी। इस कार्यक्रम का शिलान्यास 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से डिजिटली करेंगे। प्रतिमा के साथ ही अन्य विकास कार्यों की मदद से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। चित्तौरा झील के आस पास के क्षेत्र का भी कायाकल्प किया जाना है। इसी क्रम में सभागार और स्मारक बनाने की भी योजना है।

अभ्युदय योजना की भी होगी शुरुआत
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए अभ्युदय योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी को ही करेंगे। इसी दिन वसंत पंचमी होने के कारण शिक्षा को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। इसी दिन से सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इच्छुक लोगों को पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

Related posts

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का राज्यपाल ने किया ऑनलाइन शिलान्यास  

Shailendra Singh

मंहगाई को लेकर सीपीआईएम का प्रदर्शन, सरकार पर मंहगाई थोपने का लगाया आरोप

Rani Naqvi

देश के सामने नुपुर शर्मा मांगे माफ़ी , आपकी वजह से जल रहा देश – सुप्रीम कोर्ट

Rahul