featured Breaking News देश

पूर्वात्तर के स्विटजरलैंड को प्रदेश सरकार ने बर्बाद कर दियाः पीएम इन मणिपुर

Modi 4 पूर्वात्तर के स्विटजरलैंड को प्रदेश सरकार ने बर्बाद कर दियाः पीएम इन मणिपुर

इंफाल। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के इंफाल में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन की शुरुआत में ही पीएम ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जब मैं लोकसभा चुनावों को लेकर मणिपुर में आया था तब इससे आधा लोग भी नहीं आए थे पर आज की भीड़ देखते हुए लग रहा है कि लोगों का भारतीय जनता पार्टी को लोगाें का भारी समर्थन प्राप्त है।

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-

  • मणिपुर का विकास हमारा सपना
  • हिंदुस्तान का संविधान कहता है कि राज्य में सुविधाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य की है, इसके बाद भी रास्ते पर नाकेबंदी चल रही हैः
  • बिजली की समस्या से भाजपा दिलाएगी प्रदेश को मुक्ति
  • पीएम ने कहा, मणिपुर की सरकार अपना पोल खुलने से डर रही है
  • पूर्वी भारत के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा, कांग्रेस जो काम 15 साल में नहीं कर पाई, हम 15 महीनों में करेंगे
  • इंफाल की रैली में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने नौजवानों का भाग्य डुबोया
  • पूर्वात्तर के स्विटजरलैंड को प्रदेश सरकार ने बर्बाद कर दिया
  • पीएम ने जनता का शुक्रिया करते हुए शुरु किया अपना संबोधन

पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार पर वार करते हुए कहा कि पिछले 15 साल से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास की गति में रोक लगा दिया है, युवाओं को रोजगार के लिए खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि अब जनता को इस बात का फैसला करना है कि उन्हें 15 साल से प्रदेश को लूटने वाली सरकार का साथ देना है या फिर प्रदेश में विकास के लिए भाजपा के हाथ में नेतृत्व देना है।

प्रदेश की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पर किया हमला– पीएम मोदी ने मणिपुर सरकार पर वार करते हुए कहा कि कभी पूर्वात्तर का स्विटजरलैंड होने वाला मणिपुर आज मूलभूत सेवाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पीएम ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद ही सरकार मणिपुर के विकास के लिए प्रभावी कदम उठाना शुरु कर देगी, उन सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा जिसका पिछले 15 साल में जनता भुग्तभोगी है।

Related posts

जलती चिताओं पर रोटी सेंकती है कांग्रेस : भाजपा

shipra saxena

योगी पहुंचे उत्तराखण्ड बोले, सुप्रीम कोर्ट का अयोद्धा फैसला रहा ऐतिहासिक

Trinath Mishra

Pushya Nakshtra 2022: जानें कब है पुष्य नक्षत्र, क्या होगा इसमें लाभ?

Nitin Gupta