Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

योगी पहुंचे उत्तराखण्ड बोले, सुप्रीम कोर्ट का अयोद्धा फैसला रहा ऐतिहासिक

yogi adityanath योगी पहुंचे उत्तराखण्ड बोले, सुप्रीम कोर्ट का अयोद्धा फैसला रहा ऐतिहासिक

ऋषिकेश। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि शीर्षक विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसने भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है जो शांति का प्रतीक होगा।

उन्होंने यहां एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, “अयोध्या पर शीर्ष अदालत का फैसला ऐतिहासिक है। अब लोगों की इच्छा के अनुसार एक भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा, जो शांति और सौहार्द का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा कि पांच न्यायाधीशों की बेंच द्वारा सबसे लंबे समय तक चलने वाले मामलों के निपटारे ने न्यायपालिका में लोगों के विश्वास को मजबूत किया है।

मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले आदित्यनाथ ने कहा, 50 साल में 500 साल पुराने विवाद को सुलझाकर, सर्वोच्च न्यायालय ने लोकतंत्र और न्यायपालिका दोनों में लोगों का भरोसा मजबूत किया है।

Related posts

ट्रैक्टर रैली दिल्लीः पुलिस ने 22 के खिलाफ दर्ज की FIR, हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल

Aman Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया पहुंचे (वीडियो)

bharatkhabar

कानपुर में कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

shipra saxena