Breaking News featured दुनिया देश

पीएम मोदी चीन के दो दिवसीय दौरे पर हुए रवाना, कहा- वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा

pm modi 1472993396 1717051 835x547 m पीएम मोदी चीन के दो दिवसीय दौरे पर हुए रवाना, कहा- वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चीन के मशहूर शहर वुहान में 27 और 28 अप्रैल को अनौपचारिक मीटिंग होने जा रही है। बैठक के लिए प्रधानमंत्री चीन रवाना हो गए हैं। वहीं, चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भी आज वुहान शहर पहुंच चुके हैं। ये अनौपचारिक शिखर सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, बैठक में न कोई समझौता होगा और न ही कोई साझा बयान जारी किया जाएगा।

 

pm modi 1472993396 1717051 835x547 m पीएम मोदी चीन के दो दिवसीय दौरे पर हुए रवाना, कहा- वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

 

 

चीन के लिए अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं, जहां 27-28 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे और विचारों का आदान प्रदान करेंगे। हम अपनी अपनी दृष्टि और राष्ट्रीय विकास के बारे में प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे, जिसमें खास तौर पर वर्तमान एवं भविष्य के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के विषय शामिल होंगे। मोदी ने कहा कि इसमें भारत-चीन संबंधों के सामरिक और दीर्घकालिक पहलुओं के संदर्भ में समीक्षा की जाएगी।

 

 

वुहान चीन का काफी जानामाना शहर है जहां यागत्से नदी बहती है और यहां पर तीन बांध भी हैं। इस शिखर सम्मेलन के लिए इस शहर का चयन काफी सोय-समझकर किया गया है। कोंग ने बताया, ‘मोदी उत्तर में बीजिंग जा चुके हैं, दक्षिण में शंघाई, पश्चिम में शियान और पूर्व में शियामेन भी जा चुके हैं। लेकिन वह कभी भी चीन के मध्य में नहीं गए हैं। इसलिए इस बार उन्हें मध्य में स्थ‍ित वुहान शहर में आमंत्रित किया गया है।

Related posts

Epedimic Intelligence Service प्रोग्राम में क्यों नहीं भेजे जा रहे उत्तर प्रदेश के डॉक्टर?

Saurabh

उपराष्‍ट्रपति ने कहा प्रत्‍येक बच्‍चे को किसी भी खेल में दिलचस्‍पी के लिए प्रोत्‍साहित करें

mahesh yadav

हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

Vijay Shrer