देश featured

पीएम मोदी ने देश को दी सौगात, इतिहास में सुनहरा अध्‍याय

Untitled 181 पीएम मोदी ने देश को दी सौगात, इतिहास में सुनहरा अध्‍याय

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (14 जून) को भिलाई स्टील प्लांट का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने भिलाई में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि दो माह बाद फिर से आपसे मिलने का मौका मिला है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा जा रहा है। पीएम ने कहा कि ये क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। जब ये क्षेत्र मध्‍य प्रदेश का हिस्‍सा था तब मैं यहां टू व्‍हीलर पर आया था। मुझे आप लोगों ने इतना प्‍यार दिया कि पिछले 30 साल में हर साल मेरा यहां आना हुआ। मैं यहां के प्‍यार और पवित्रता को महसूस किया है।

Untitled 181 पीएम मोदी ने देश को दी सौगात, इतिहास में सुनहरा अध्‍याय

राष्ट्र को  किया समर्पित
यह संयंत्र उत्पादन के अपने 60वें वर्ष में है। भिलाई के पहले ब्लास्ट फर्नेस को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 4 फरवरी 1959 को देश को समर्पित किया था। इसके उत्पादन के 60वें वर्ष में 14 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक और विस्तारित सेल-भिलाई संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया।

ये भी पढ़े पीएम मोदी ने नया रायपुर (स्मार्ट सिटी) में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्धाटन किया

विस्तारित भिलाई इस्पात संयंत्र 18,800 करोड़ रुपए के निवेश से तैयार हुआ है, जिसके बाद संयंत्र की उत्पादन क्षमता पहले के 47 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 75 लाख टन प्रति वर्ष हो गई है। सेल-भिलाई संयंत्र की यह क्षमता सेल के सभी संयंत्रों में सबसे अधिक है। सेल-भिलाई संयंत्र के नए ब्लास्ट फर्नेस-8 ‘महामाया’ की अकेले की उत्पादन क्षमता 28 लाख टन है।

ये भी पढ़े खेल मंत्री द्वारा शुरू किए गए फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो

हाल ही में चालू हुई नई स्टील मेल्टिंग शॉप–3 से उत्पादन शुरू होने के साथ क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 39 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 70 लाख टन प्रतिवर्ष हो गई है। सेल-भिलाई संयंत्र को सर्वश्रेष्ठ एकीकृत स्टील प्लांट का प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी 11 बार जीतने का गौरव हासिल है।

Related posts

प्रद्युम्न के पिता से मिलकर भावुक हुए सीएम खट्टर, सीबीआई जांच का किया ऐलान

Pradeep sharma

हैदराबाद में नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

shipra saxena

UGC, AICTE की जगह लेगा HEERA

Srishti vishwakarma